वीडियो देखकर आप हो जाओगे हैरान, सरदारजी ने सात सेकंड में पहन ली साड़ी
नियमित रूप से साड़ी पहनने वाले बहुत से लोग जानते हैं कि साड़ी को लपेटना एक कला है। परफेक्ट स्टाइल पाने में कुछ मिनट लग सकते हैं। बहुत से लोगों को साड़ी पहनना आसान नहीं लगता। क्योंकि यह कभी-कभी हिलने-डुलने में मुश्किल करती है या इसे पहनने में में बहुत ज्यादा समय लेता है। अब साड़ी पहनने के वीडियो को पंजाबी टच ने 17 दिसंबर को ट्विटर पर शेयर किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वीडियो की शुरुआत में एक शख्स, जो दुकानदार लग रहा है, टेबल पर खड़े होकर काले रंग की साड़ी की प्लीट्स को बड़े करीने से सेट करता दिख रहा है। प्लीट्स वो हैं जो पूरे परिधान को एक साथ बांधे रखती हैं। इसके अलावा, वह साड़ी को अंदर की ओर टक करता है और फिर पोशाक को और अधिक पॉलिश लुक देने के लिए साइड से फिक्स करता है. फिर वह पल्लू को उचित लंबाई में सही करने के लिए आगे बढ़ता है। वह इस काम को बेहद कुशलता से करता है, जिससे यह बेहद आसान और सहज दिखता है। मात्र कुछ ही सेकंड में वह साड़ी पहन कर दिखा देता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
Bro almost made me want to buy it pic.twitter.com/QvxJIWF4ht
— Punjabi Touch (@PunjabiTouch) December 17, 2022
वीडियो को कैप्शन दिया गया है-भाई ने मुझे इसे खरीदने के लिए लगभग मजबूर कर दिया। यूजर ने जगह बताई है-मदनी बाजार के पास गली दस्तगीर वाली, गुरजनवाला। एक यूजर ने लिखा कि कौशल सराहनीय है। एक ने कहा-मेरी, यह एक सुंदर साड़ी है और वह इसे बहुत कुशलता से पहन रहा है। तीसरे ने लिखा कि काश मैं भी उसके साथ ऐसा कर पाता।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।