कागज पर पानी से लिखकर आप सबको कर सकते हो हैरान, जानिए इसकी विधि

सामग्री और विधि
इस काम के लिए हमें सादे कागज की जरूरत पड़ती है। साथ ही एक कांच की पट्टी और एक पैन की जरूरत होगी। एक पानी से भरा गिलास भी इसके लिए आवश्यक है। अब सबसे पहले हम खेल की तैयारी करते हैं। इसके लिए हम कागज की कुछ पर्चियां बनाते हैं। इनमें से आधी हम पानी के गिलास में डूबो देते हैं। फिर गीली पर्ची को बाहर निकालकर उसी के आकार की कांच की पट्टी पर इसे चिपकाते हैं। इसी गीली पर्ची के ऊपर कांच की सूखी पर्ची रखते हैं। सूखी पर्ची के एक कौने पर नीचे की तरफ हम हां, या नहीं लिख देते हैं।
अब हम लिखी पर्चियों को फाड़ देते हैं और गीली पर्ची को सूखाने के लिए धूप या कहीं ओर रख देते हैं। इस तरह की हम कई पर्चियां बना देते हैं। सूखी पर्चा पर कुछ लिखा नजर नहीं आता है। अब हम खेल के लिए तैयार हो जाते हैं, जिसे हम लोगों को दिखा सकते हैं। अब सामने लोगों को हम पर्चियां बांटते हैं। उनसे कहते हैं कि अपनी समस्या को सोचो और मन में सवाल पूछो की समस्या का हल होगा या नहीं। साथ ही हम लोगों से कहते हैं कि पर्ची के बीच में अपना नाम लिखो।
इसके बाद सब लोगों से नाम लिखी पर्ची एकत्र करते हैं। इसके बाद उन्हें एक एक कर पानी के गिलास में डालते हैं। हम देखते हैं कि पानी में डालने के कुछ ही देर में इन पर्चियों में हां, या फिर-नहीं लिखा नजर आता है। ऐसे में सवाल पूछने वाले को उसके प्रश्न का जवाब मिल जाता है। साथ ही वह हैरत में पड़ जाता है।
तथ्य और सावधानी
जब हम कांच की पट्टी पर गीला कागज रखकर उसके ऊपर सूखे कागज में लिखते हैं तो उसके निशान गीले कागज में अंकित हो जाते हैं। सूखने पर ये निशान नजर नहीं आते हैं। गीला होने पर उभर कर दिखने लगते हैं। इस प्रक्रिया में सावधानी ये बरतें कि लिखने के लिए बाल पैन का प्रयोग करें। दूसरे पैन की स्याही फैल सकती है और नीचे की पर्ची पर भी लग सकती है। खेल दिखाने से पहले सारी पर्चियां तैयार कर लेनी चाहिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।