आप भी खा सकते हो कांच, पर ऐसा करना मत, सिर्फ ज्ञान बढ़ाने के लिए पढ़ें तरीका

आवश्यक सामग्री
इस खेल को दिखाने के लिए आपको एक फ्यूज कांच के बल्ब की जरूरत पड़ती है। साथ ही दो केले भी चाहिए। एक गिलास पानी और एक रूमाल भी इस प्रयोग को करने के लिए आवश्यक है।
खेल की विधि
सबसे पहले हम एक केला खा जाते हैं। अब कांच के बल्ब के टुकड़े को रूमाल में रखकर फोड़ लेते हैं। फिर कांच का छोटा टुकड़ा उठाकर हम सावधानी से मुंह में दाढ़ के बीच रखकर उसे धीरे-धीरे चबाते हैं। उसे तब तक चबाना चाहिए, जब तक वह बिलकुल बारीक पाउडर के रूप में न हो जाए। जब कांच का टुकड़ा महीन पाउडर बन जाए तो आधा गिलास पानी के साथ उसे निगल लेते हैं। इसके ऊपर दूसरा केला खा लेते हैं।
ये हैं तथ्य
जब हम कांच के टुकड़ों को पाउडर बनाकर निगल लेते हैं तो वह पूर्व में खाए गए केले में चिपक जाता है। दूसरा केला खूब चबाकर खाने से मुंह में रह गए कांच के टुकड़े उसमें चिपक जाते हैं। ऐसे में कांच के कण केले से चिपककर पेट में जाते हैं। इसके अतिरिक्त कांच का प्रमुख तत्व सिलिकेट अघुलनशील होता है, जो केले के गूदे की सहायता से बाहर निकल जाता है।
इन सावधानियों का रखना होता है ख्याल
कांच खाने से पहले और बाद में केला खाना जरूरी है। कांच का टुकड़ा छोटा होना चाहिए। कांच के टुकड़े को तब तक चबाना चाहिए, जब तक बारीक चूर्ण न बन जाए। कांच मरकरी युक्त बल्ब या ट्यूब लाइट का हरगिज नहीं होना चाहिए। बल्ब के अतिरिक्त अन्य कोई कांच नहीं खाना चाहिए। जब आप महसूस करें कि कांच के टुकड़े का कोई कण मुंह में चुभने की की स्थिति में नहीं है, तब ही उसे निगलना चाहिए। नोंक वाला कांच का टुकड़ा मुंह में नहीं रखना चाहिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।