उत्तराखंड में आज बारिश का यलो अलर्ट, चल सकती हैं तेज आंधी, 21 मई तक कुछ इसी तरह रहेगा मौसम का मिजाज
उत्तराखंड में एक बार फिर से पर्वतीय जिलों में हो रही बारिश के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है। जहां कुछ दिन पहले तक जहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक था, अब वह भी घटकर 34 डिग्री तक आ चुका है।

आज का यलो अलर्ट
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज यानी कि बुधवार 18 मई को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के कुछ स्थानों के साथ ही मैदानी क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। कुमाऊं मंडल में ओलावृष्टि की संभावना है। साथ ही तेज हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
आगामी मौसम का हाल
19 और 20 मई को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है। 21 मई को गढ़वाल मंडल के कुछ स्थानों के साथ ही कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। कुमाऊं मंडल के मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रह सकता है। 22 मई को फिर बारिश का क्रम तेज हो सकता है। इस दिन राज्य के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
21 और 22 मई का भी यलो अलर्ट
21 मई को राज्य में कहीं कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। 22 मई को भी इसी तरह का मौसम रह सकता है। ऐसे में कहीं कहीं बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। साथ ही भूस्खलन की घटनाएं बढ़ने, पेड़ उखड़ने आदि की घटनाओं के मद्देनजर मौसम विभाग ने सचेत रहने को कहा है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।