कागज में लिख दो मनपसंद साबुन का नाम, देने लगेगा वही महक, आप भी कर सकते हैं ऐसा जादू
आप अपने सामने वाले व्यक्ति से कहो कि वो कागज में अपनी पसंद के साबुन का नाम लिखे और यदि कागज उसी साबुन की खुश्बू देने लगे तो इसे जादू कहा जाएगा। ऐसा जादू करने का कारनामा तो आप भी सर सकते तो। क्योंकि ये हाथ की सफाई के साथ ही दूसरे व्यक्ति को भ्रम में डालने की कला है। इस कला का निरंतर अभ्यास करोगे तो आसानी से कर सकोगे।
सामग्री और विधि
इसके लिए सिर्फ एक कागज का टुकड़ा, पैन और सेंट की जरूरत होती है। खेल दिखाने के लिए आप चुपके से अपने हाथ के अंगूठे पर सेंट लगाएं। फिर किसी दर्शक को कहते हैं कि वो निकट आए। उसे कागज का टुकड़ा थमाकर सूंघने को कहोगे। वो बताएगा कि कागज का टुकड़ा सामान्य है। उसमें किसी तरह की खुश्बू नहीं है। अब उसे कागज पर मनपसंद के साबुन का नाम लिखने को कहा जाता है। वह जो नाम लिखेगा, बातों ही बातों में उसे उस साबुन की खुश्बू का अहसास कराना पड़ेगा।
उसे कहेंगे कि आंखें बंद कर उस साबुन का ध्यान करे। फिर कागज को अपने हाथ में लेकर अंगूठे से उस पर लगा सेंटर कागज के टुकड़े पर अच्छी तरह से लगाते हैं। साथ ही सामने वाले को बातों में उलझाकर साबुन के बारे में सोचने पर विवश करते हैं। जैसे उसने लक्स लिखा तो उसे बातों से लक्स की खुश्बू का अहसास कराएंगे। अब उसकी नाक के पास कागज के टुकड़े को ले जाते हैं। उसे जिस खुश्बू का अहसास होगा, वो लक्स की ही होगी। वह खुद ही बोल उठेगा कि कागज से लक्स की खुश्बू आ रही है।
तथ्य और सावधानी
ये पूरी प्रक्रिया सुगंध भ्रम पर आधारित है। क्योंकि हम बातों से व्यक्ति को उस वस्तु की सुगंध का एहसास कराते हैं, जिसका उसने कागज पर नाम लिखा है। जब कागज उसे सूंघने को कहते हैं तो वह भ्रम में पड़ जाएगा और उसे उसी साबुन की खुश्बू महसूस होगी, जिसका नाम कागज पर उसने लिखा। अंगूठे में सुगंध लगाने से पहले हाथ को अच्छी तरह से जरूर धो लें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।