Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 21, 2025

रेसलर निशा दहिया सुरक्षित, दूसरी निशा दहिया की हुई हत्या, नाम समान होने पर हुई गफलत, आरोपी कोच फरार

हरियाणा के सोनीपत में रेसलर निशा दहिया और उसके भाई व मां को हमलावरों ने गोली मार दी। इसमें निशा दहिया और उसके भाई की मौत हो गई। वहीं, गंभीर हालत में मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, नाम समान होने के कारण नेशनल लेवल की रेसलर निशा दहिया ने वीडियो जारी कर अपनी कुशलक्षेम बताई।

हरियाणा के सोनीपत में रेसलर निशा दहिया और उसके भाई व मां को हमलावरों ने गोली मार दी। इसमें निशा दहिया और उसके भाई की मौत हो गई। वहीं, गंभीर हालत में मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, नाम समान होने के कारण नेशनल लेवल की रेसलर निशा दहिया ने वीडियो जारी कर अपनी कुशलक्षेम बताई। उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं।
हमलावरों ने इस सनसनीखेज घटना को सोनीपत के हलालपुर गांव में अंजाम दिया। हमलावरों पहलवान सुशील कुमार एकेडमी के पास तीनों को गोली मारी। निशा दहिया, उसके भाई सूरज और मां धनपति पर हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।
गोलियों की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। हमले को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। निशा और उसके भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मां को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया।
दोनों की हत्या का आरोप कुश्ती कोच पवन कुमार पर है। वह फरार है। जिस एकेडमी में दोनों को गोलियां मारी गईं, उसका नाम सुशील कुमार कुश्ती एकेडमी है। निशा को डेढ़ महीने पहले भी गोली मारी गई थी।
बताया जा रहा है कि यह पूर्व ओलिंपियन सुशील कुमार की एकेडमी की फ्रेंचाइजी है और इसे हलालपुर गांव का कुश्ती कोच पवन कुमार चला रहा था। महिला पहलवान 3 साल से इस एकेडमी में प्रैक्टिस कर रही थी। दिनदहाड़े डबल मर्डर की सूचना मिलते ही खरखौदा पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत अस्पताल भेजी गई।
निशा को डेढ़ महीने पहले भी मारी गई थी गोली
हलालपुर-नाहरा रोड पर स्थित सुशील कुमार कुश्ती एकेडमी में प्रैक्टिस करने वाली 21 साल की निशा पर पहले भी हमला हो चुका था। डेढ़ महीने पहले ही उसे कुछ युवकों ने गोली मार दी थी। उस घटना के बाद सूरज ही अपनी बहन को एकेडमी में छोड़ने और लेने आता था।
मर्डर के पीछे की वजह पता नहीं
हलालपुर गांव के रहने वाले दीपक के अनुसार, उनकी चचेरी बहन 21 वर्षीय निशा कुश्ती की नेशनल प्लेयर थी। वह ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी मुकाबलों में सेकेंड पोजीशन आई थी। निशा 3 साल से हलालपुर गांव में ही नाहरा रोड पर बनी ‘सुशील कुमार कुश्ती एकेडमी’ में सुबह-शाम प्रैक्टिस करने जाती थी। निशा को उसका छोटा भाई सूरज एकेडमी में छोड़ने-लेने आता था। यह एकेडमी हलालपुर गांव का ही पवन चला रहा था जो यहां कुश्ती कोच भी है। बुधवार सुबह भी निशा रोजाना की तरह प्रैक्टिस करने एकेडमी पहुंची तो कुश्ती संचालक पवन और उसके साथी सचिन ने निशा की गोली मारकर हत्या कर दी।
मां और भाई को घर से बुलाकर मारी गोली
दीपक के अनुसार, निशा की हत्या करने के बाद पवन ने निशा की मां धनपति देवी को फोन करके कहा कि प्रैक्टिस खत्म हो गई है इसलिए वह निशा को ले जाएं। जब सूरज और धनपति देवी निशा को लेने एकेडमी पहुंचे, तो पवन व सचिन ने उन दोनों पर भी गोली चला दी। गोली लगते ही धनपति देवी वहीं गिर पड़ीं। मां को गिरते देखकर सूरज गांव की तरफ भागा। ताकि ग्रामीणों से मदद मांग सके मगर पवन और सचिन ने पीछा करके सूरज को भी गोली मार दी।
आरोपी रोहतक का रहने वाला
दीपक के अनुसार, पवन ने उनके चचेरे भाई-बहन को गोली क्यों मारी, वह नहीं जानते। निशा या सूरज का किसी से कोई विवाद नहीं था। अगर विवाद होता तो वह अपनी बहन को एकेडमी में भेजते ही क्यों? दीपक ने बताया कि कुश्ती एकेडमी में क्लोज सर्किट (सीसी) कैमरे लगे हुए थे मगर घटना के बाद एकेडमी संचालक पवन उन्हें उखाड़ ले गया। एकेडमी में कुछ मिस्त्री भी लगे हुए थे जो वारदात के बाद से फरार हैं। हलालपुर गांव में सुशील कुमार कुश्ती एकेडमी चलाने वाला पवन रोहतक जिले के बालंद गांव का रहने वाला था। वारदात में शामिल सचिन भी उसी का साथी था।
ग्रामीणों ने एकेडमी में तोड़फोड़ की
उधर घटना से नाराज हलालपुर गांव के लोगों ने सुशील कुमार कुश्ती एकेडमी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। बड़ी संख्या में जमा हुए ग्रामीणों ने हथौड़े लेकर एकेडमी को तोड़ना शुरू कर दिया और मीडियाकर्मियों को वहां से खदेड़ दिया। मौके की नजाकत को भांपते हुए सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा और खरखौदा के एएसपी डॉ. मयंक गुप्ता हलालपुर गांव पहुंच गए।
नेशनल लेवल की निशा सही सलामत
हरियाणा के सोनीपत में नेशनल लेवल की कुश्ती प्लेयर निशा दहिया सही-सलामत हैं। उनकी हत्या नहीं हुई है। गोलीकांड में जिसकी हत्या हुई वह भी निशा दहिया ही हैं, लेकिन पीएम ने जिस निशा को बधाई दी, वह दूसरी निशा है। यूनिवर्सिटी लेवल पर मेडल जीतने वाली निशा दहिया हलालपुर गांव की रेसलर है। पहले खबर आई थी कि निशा दहिया, उनके भाई और मां को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में नेशनल लेवल कुश्ती प्लेयर निशा ने वीडियो जारी कर बताया कि वह सही-सलामत हैं। वीडियो में निशा ने कहा, मैं नेशनल खेलने के लिए गोंडा में हूं। मैं ठीक हूं। यह न्यूज फेक है (मौत की खबर)। मैं एकदम सही-सलामत हूं। इस वीडियो को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जारी किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nisha Dahiya (@nisha_dahiya_07)

गौरतलब है कि पीएम ने सुबह ही निशा को बधाई दी थी। बता दें कि 65 किलो वर्ग में निशा ने सीनियर अंडर 23 वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप 2021 में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद पीएम ने निशा समेत अन्य खिलाड़ियों को बधाई दी थी।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *