वाह री उत्तराखंड सरकार, दिल्ली की पत्रिका पर लुटाया खजाना, 700 पोर्टलों को हो सकता था भला, कांग्रेस ने किया हमला
उत्तराखंड में सरकार ने ऐसे लोगों की तरफ भी ध्यान नहीं दिया, जो लगातार सरकार की चाटुकारिता कर रहे हैं। सरकार के हर कार्यों को ऐसे पेश करते रहे, जैसे कि पहली बार हो रहा है। ना जाने कितने बार वे सरकार के माध्यम से उत्तराखंड के लोगों को खबरों में सौगात दे चुके हैं, पर जब देने का नंबर आया तो सरकार ने उन्हें भी ठेंगा दिखा दिया। सरकार पर विज्ञापन घोटाले के आरोप उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व सलाहकार सुरेंद कुमार ने लगाए।
उन्होंने धामी सरकार पर विज्ञापन घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां प्रदेश के श्रमजीवी पत्रकार राज्य सरकार से छोटे छोटे विज्ञापनों के लिए गुहार लागतें हों, वही एक अनजान पत्रिका जिसका वजूद भी संदेह में है, उसे सत्तर लाख से भी अधिक का विज्ञापन दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसे विज्ञापन घोटाला ही कहा जाएगा। इस संबंध में सुरेंद्र कुमार ने विज्ञापन भुगतान की रसीद भी मीडिया में जारी की। इसमें दिल्ली की खबर मानक पत्रिका को 71 लाख, 99 हजार 992 रुपये 80 पैसे का भुगतान दर्शाया गया है। 80 पैसे भी समझ से परे हैं, जैसे बाटा कंपनी का जूता खरीदा जा रहा हो और 80 पैसा उसका ट्रेड मार्का हो।
कांग्रेस नेता सुरेंद्र कुमार के मुताबिक, बेहतर होता थोड़ा थोड़ा धन राज्य के कलम के सिपाहियों को बाटा जाता। उससे कई कलम वीरों का भला होता। उन्होंने कहा कि इस विज्ञापन घोटाले के तार भाजापा नेताओं से भी जुड़ें हैं। चुनाव के लिए धन जुटाने के लिए इस तरह का कुचक्र रचा गया है। ऐसी पत्रिका जिसे आज तक कोई नहीं जानता। ना कभी उत्तराखंड की जनता से इस पत्रिका को देखा, उसे सत्तर लाख से अधिक का विज्ञापन जारी होना कई सवाल पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि-ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा, ऐसा कहने वाले चौकीदार की छत्रछाया में ही इस तरह के घोटाले हो रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।