पेन इंडिया फाउंडेशन के नवनिर्मित स्कूल भवन का पूजन, निर्धन बच्चों को दी जाएगी निशुल्क शिक्षा

पीआईएफ के संस्थापक अनूप रावत ने बताया कि साल 2018 से एक छोटे से किराए के भवन में पेन-इंडिया स्कूल का संचालन कर रहे हैं। इसमें अधिकांश बस्ती व आसपास क्षेत्र के निर्धन बच्चों को ही शिक्षा दी जा रही है। जगह सीमित होने की वजह से हम 30 से ज्यादा बच्चों को शिक्षा देने में असमर्थ थे। नए भवन के निर्माण से अब पहले से भी अधिक बच्चों को शिक्षा दे सकते हैं। जल्द ही नए भवन का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।
इस दौरान सतीश रुपानी, जेनिथ, सुशील नौटियाल, गोविंद सिंह रावत, महेशानंद बुड़ाकोटी, विजय पुंडीर, राजीव रावत, लक्ष्मण बुड़ाकोटी, संदीप रावत, कंचन पुंडीर, सपना खंतवाल, नरेश, रीता श्रीकोटी, दीपालिका नेगी, ऋतु शर्मा आदि मौजूद रहे।
स्मार्ट क्लास में मनोरंजन के साथ मिलेगी गुणवत्तापरक शिक्षा
पीआईएफ के सह-संस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि पेन-इंडिया स्कूल का फोकस बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देना है। नए भवन में बच्चों की शिक्षा के लिए अन्य सुविधाओं को भी जोड़ा गया है। इसको हाईटेक तरीके स्मार्ट क्लास के रुप में विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चे टीवी स्क्रीन पर ऑडियो विजुअल के द्वारा कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित पढ़ाई कर सकेंगे। मनोरंजन के साथ अब छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।