नौ लाख दीप जलाकर बना विश्व रिकॉर्ड, बजाई ताली, गरीब का पेट खाली, जले दीपक से निकाला तेल, पापी पेट के यही खेल
छोटी दीपावली के मौके तीन नवंबर को अयोध्या में करीब साढ़े नौ लाख दीपक जलाकर विश्व रिकॉर्ड तो बन गया, लेकिन इसके उलट एक सच्चाई और सामने आई है।

उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी अयोध्या में राम की पैड़ी पर बुधवार 3 नवंबर को साढ़े नौ लाख दिये जलाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। दीए तो जल गए। हवा से कुछ कुछ देर टिमटिमाने के बाद बुझ भी गए। इन दीपकों में बचा तेल गरीब मजदूरों के लिए पेट की आग बुझाने में स्वाद का तड़का लगाने की जरिया बन गया। दीपावली बीतने के बाद नदी घाटों के आस-पास के गरीब मजदूर जले हुए तेल को बटोरते दिखाई दिए।
अयोध्या में सरयू की पैड़ी के 12 घाट हैं। इसमें तकरीबन 12 हजार वालंटियर्स दिवाली के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। दिवाली के इस कार्यक्रम में 36 हजार लीटर सरसों का तेल खपने का अंदाजा है। इस तेल को बाद में शहर के गरीब लोग समेटते नजर आए। दीपावाली के बाद अयोध्या नगरी में राम की पैड़ी के आसपास की गलियों से गरीब लोग बुझे दीयों के तेल को खाना पकाने के लिए अपने डिब्बे-बोतलों में भरकर ले गए हैं। उनका कहना है कि सरसों का तेल 200 रुपए लीटर है और यहां मुफ्त मिल गया है, इसलिए ले जा रहे हैं। इन सब में होड़ लगी थी। साथ ही डर भी था कि कहीं पुलिस न रोक दे। ऐसे में सब जल्द से जल्द तेल बटोरते नजर आए।
मजदूरों का कहना था कि कोरोनाकाल के बाद महंगाई की मार के चलते उन्हें मजदूरी नहीं मिल रही है। त्योहारों के वक्त वे एक-एक रुपये के लिए रो रहे हैं। अब हम लोगों के पास, मेहनत मजदूर भी नहीं रही है। एक व्यक्ति का कहना था कि इस तेल को पहले हम गर्म करेंगे। जब इसका सारा तत्व निकल जाएगा और ये साफ हो जाएगा फिर हम इसे खाने के लिए इस्तेमाल करेंगे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।