हिम्स जौलीग्रांट में विश्व प्रीमैच्योरिटी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, सर्वोत्तम देखभाल पर विशेषज्ञों ने रखे विचार
देहरादून स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ (हिम्स) जौलीग्रांट में विश्व प्रीमैच्योरिटी दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवजात शिशु चिकित्सा, प्रसूति एवं स्त्री रोग तथा शिशु रोग विभाग की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समय से पूर्व जन्म लेने वाले शिशुओं की चुनौतियों पर प्रकाश डालना और उनकी सर्वोत्तम देखभाल को बढ़ावा देना था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के आदि कैलाश सभागार में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. अशोक कुमार देवराड़ी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 17 नवंबर को विश्व प्रीमैच्योरिटी दिवस मनाया जाता है, ताकि समय पूर्व जन्मे बच्चों की देखभाल के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाई जा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिम्स जौलीग्रांट की प्रिंसिपल डॉ. रेनू धस्माना ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्वभर में हर वर्ष लगभग 1.5 करोड़ बच्चे समय से पहले जन्म लेते हैं, जिन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम के दौरान एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक में समय पूर्व जन्मे बच्चों के परिवारों द्वारा झेली जाने वाली चुनौतियों, प्रसवपूर्व देखभाल, एनआईसीयू सहयोग, कंगारू मदर केयर तथा समुदाय की भागीदारी को प्रभावी रूप से दर्शाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों में डॉ. शुभम सैनी, डॉ. शिवानी बिलौरा और लेखा बिष्ट को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रीमैच्योर शिशुओं की सर्वोत्तम देखभाल विषय पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया, जिसका संचालन डॉ. अनिल रावत ने किया। पैनल में डॉ. सैकत पात्रा, डॉ. पूर्णिमा उप्रेती, डॉ. रेनू धसमाना और डॉ. वंदना चौहान शामिल रहे। चर्चा में प्रसवपूर्व रणनीतियों, नवजात प्रबंधन, आरओपी स्क्रीनिंग तथा नर्सिंग देखभाल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीक्षा गुप्ता ने किया तथा डॉ. चिन्मय चेतन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. रूचिरा नौटियाल, डॉ. अनिल रावत, डॉ. पूर्णिमा उप्रैती, डॉ. नीरूल पंडिता, डॉ. रूपल, डॉ. रश्मि राजपूत, डॉ. ज्योति वालिया और डॉ. वंदना चौहान सहित कई विशेषज्ञ व संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



