विश्व ओजोन दिवस पर एचएसबीएस जौलीग्रांट के छात्रों ने मॉडल बनाकर दिखाया हुनर, कई प्रतियोगिता आयोजित
देहरादून में डोईवाला स्थित हिमालयन स्कूल ऑफ बायोसाइंसेस (एचएसबीएस) जौलीग्रांट में विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में हिमालयन स्कूल ऑफ जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, मॉडल प्रदर्शनी के माध्यम से अपना हुनर दिखाया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शनिवार को को हिमालयन स्कूल ऑफ बायो साइंसेस (एचएसबीएस) में विश्व ओजोन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के वैज्ञानिक सलाहाकर डॉ.सीएस नौटियाल ने ओजोन रिक्तीकरण, इसके कारणों और जलवायु परिवर्तन पर इसके प्रभाव पर एक व्यापक वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य प्रदान किया। साथ ही ओजोन दिवस के वैश्विक महत्व पर प्रकाश डाला और सभी से ओजोन रिक्तीकरण को कम करने के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रिसिंपल डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1994 में इस दिन को मनाने के लिए 16 सितंबर को ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया था। इस उपलक्ष्य में एचएसबीएस में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें पोस्टर मेकिंग, मॉडल बिल्डिंग और कोलाज निर्माण शामिल थे। विजयी छात्र-छात्राओं को पुस्कृत भी किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. अर्चना धस्माना, डॉ. नुपुर जोशी ने सहयोग दिया। संचालन कॉलेज की छात्रा रितिका वाधवा ने किया। इस दौरान डॉ.विवेक कुमार, डॉ.विकाश जादोन, डॉ.गीता भंडारी, डॉ.विशाल सिंह राजपूत सहित समस्त फैकल्टी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।