Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 13, 2024

विश्व तम्बाकू निषेध दिवसः अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल डीके जोशी ने पर दिलाई शपथ, महाराज बोले- समाज को सचेत करें

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर उत्तराखंड में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल एडमिरल डीके जोशी ने सभी को तंबाकू का सेवन ना करने की शपथ दिलाई। वहीं, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अन्य कार्यक्रम में छात्रों को शपथ दिलाई।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर उत्तराखंड में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल एडमिरल डीके जोशी ने सभी को तंबाकू का सेवन ना करने की शपथ दिलाई। वहीं, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अन्य कार्यक्रम में छात्रों को शपथ दिलाई।
अंडमान निकोबार द्वीप समूह के उप राज्यपाल एडमिरल डीके जोशी ने आज दून मेडिकल कॉलेज में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित तम्बाकू निषेध शपथ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि गांव भारत के विकास के पहिये हैं इनका स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। उत्तराखंड सरकार ने गांवों को केन्द्रित कर राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘आओ गांव चलें, उत्तराखंड को तम्बाकू मुक्त’ करें अभियान संचालित किया है। इसका ध्येय तम्बाकू मुक्त सोसाइटी डेवलप करना है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2025 तक 15 फीसदी लोगों को तम्बाकू सेवन की लत से छुटकारा दिलवाने का लक्ष्य रखा है जो लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि कहा कि आधुनिक भारत की विकास यात्रा के सहायक यहां के गांव हैं। अगर गांव स्वस्थ होंगे तो देश की प्रगति की रफ्तार उतनी अधिक होगी। इसलिए गांवों का स्वस्थ होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू निषेध में गांवों की भागीदारी बेहद जरूरी है। इस पर उत्तराखंड सरकार गंभीरता से काम कर रही है। एडमिरल जोशी ने कहा कि मैदान की अपेक्षा पहाड़ के लोगों में श्वास एवं छाती रोग की समस्या कहीं अधिक है। इसके पीछे कई कारण है, लेकिन इन सब में सबसे मुख्य कारण धुम्रपान और तम्बाकू सेवन है जो कि खासा चिंताजनक है।
कार्यक्रम में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत कर प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि सरकार ने वर्ष 2025 तक 15 फीसदी लोगों को तम्बाकू सेवन की लत से छुटकारा दिलवाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विगत एक माह से ‘आओ गांव चलें, उत्तराखंड को तम्बाकू मुक्त’ अभियान संचालित किया जा रहा है।
इस अभियान के जरिये लोगों को तम्बाकू निषेध के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज प्रदेशभर में 5 हजार स्थानों पर पांच लाख लोगों ने तम्बाकू निषेध की शपथ ली, जिनमें राजकीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं स्कूली छात्र-छात्राओं सहित शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत सूबे के सभी शिक्षण संस्थानों एवं प्रत्येक विकासखंड में दो-दो गांवों को तम्बाकू मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 26.5 फीसदी लोग तम्बाकू का सेवन करते हैं। इनमें 4.9 फीसदी लोग सिगरेट एवं 15.7 फीसदी बीड़ी का सेवन करते हैं। हर चौथा आदमी इससे सीधे तौर पर प्रभावित है। उन्होंने बताया कि सूबे में तम्बाकू निषेध को लेकर चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के प्रभाव से 5 से 6 फीसदी तम्बाकू सेवन में कमी आई है। इस कारण तम्बाकू सेवन करने वालों की औसतन आयु 19 से बढ़ कर 20 वर्ष हो गई है।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि दो तिहाई लोग तम्बाकू सेवन को त्यागने का विचार कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडमिरल डी.के. जोशी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित दून मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित कॉलेज की फैकल्टी, स्टॉफ सहित स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों को तम्बाकू निषेध की शपथ दिलाई साथ ही एक न्यूज लेटर का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशीष श्रीवास्तव, महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. शैलजा भट्ट, कुलपति उत्तराखंड मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रो0 हेमचन्द्र, अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्राचार्य दून मेडिकल कॉलेज डॉ. आशुतोष सयाना, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, दून मेडिकल कॉलेज की समस्त फैकल्टी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
तंबाकू सेवन न करने के लिए प्रति समाज को सचेत करें: महाराज
उत्तराखंड के प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायतीराज, संस्कृति, धर्मस्व, ग्रामीण निर्माण, जलागम प्रबंधन मंत्री सतपाल महाराज ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू निषेध दिवस पर गुजराडा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं को तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई।

“आओ गांव चलें- उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें” कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम मैं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हम सभी यह बात जानते हैं कि जीवन के लिए हमें ऑक्सीजन चाहिए। जब हम सिगरेट पीते और तंबाकू का सेवन करते हैं तो कार्बन डाइऑक्साइड को शरीर में भेजते हैं। जो कि बहुत ही हानिकारक है। इसीलिए सिगरेट के डिब्बे पर भी तंबाकू सेवन न करने की चेतावनी स्पष्ट रूप से लिखी होती है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समाज में चेतना पैदा करनी है कि लोग तंबाकू का सेवन ना करें। अनेक छात्राओं ने भी इस अवसर पर धूम्रपान निषेध पर अपने अपने विचार व्यक्त किए और तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पी.एन. सकलानी, डीईओ मध्यमिक सुदर्शन सिंह बिष्ट, पीटी अध्यक्ष रमेश रावत, अरुण सिंह बिष्ट, भारतेंदु पटवाल एवं पी.एस. बिष्ट सहित अनेक छात्र छात्राएं एवं विद्यालय कर्मी मौजूद थे।

एम्स में जनजागरूकता कार्यक्रम
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर एम्स ऋषिकेश के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत बी.एस.सी नर्सिंग की छात्राओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को तम्बाकू का सेवन नहीं करने को लेकर जागरुकता किया और उन्हें इससे जीवन में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के प्रति आगाह किया साथ ही लोगों को तम्बाकू सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाया। मंगलवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर श्यामपुर खदरी में आयोजित जनजागरुकता कार्यक्रम के तहत एम्स नर्सिंग महाविद्यालय की चतुर्थ वर्ष की छात्राओं ने लघु नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया।

उन्होंने लोगों को तम्बाकू की लत को छोड़ने के तौर तरीके बताए। इस दौरान लोगों को तम्बाकू सेवन नहीं करने के लिए सामुहिकरूप से शपथ दिलाई गई। रोल प्ले करने वाली नर्सिंग छात्राओं में निशा, निक्की, पारूल, पूजा, पूनम, प्रिया, शिवा, शालिनी, सिमरन, नुपुर इस अवसर पर लगभग सौ लोगों को जनजागरुकता मुहिम के तहत पंप्लेट वितरित किए गए।
स अवसर पर एम्स ऋषिकेश कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) स्मृ​ति अरोड़ा, सहायक आचार्य डॉ. राजाराजेश्वरी, सेवानिवृत्त कैप्टन गोविंद सिंह रावत,एम्स नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक विश्वास, श्रीमती तमन्ना चौहान, चल्तुंग खिषुंग, एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष स्टूडेंट्स मंजीत, ज्योति आदि मौजूद थे।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page