विश्व हृदय दिवसः हिमालयन हॉस्पिटल में चलाया जागरुकता अभियान, पोस्टर प्रदर्शनी से लोगों को दी हृदय रोग से बचाव की जानकारी

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में एक दिल ही है, जिस पर सबसे अधिक दबाव पड़ता है। तनाव, थकान, प्रदूषण आदि कई कारणों से रक्त का आदान-प्रदान करने वाले इस अति महत्वपूर्ण अंग को अपना काम करने में मुश्किल होती है। विश्व हृदय दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में यह भावना जागृत करना है कि वे हृदय की बीमारियों के प्रति सचेत रहें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. मुश्ताक अहमद ने कहा कि हृदय रोग पूरे विश्व में आज एक गंभीर बीमारी के तौर पर उभरा है। प्रत्येक वर्ष विश्व हृदय दिवस पर लोगों में इसके बारे में जागरूकता फैलाई जाती है। इस बीमारी की सबसे बड़ी वजहों में से एक है हमारी जीवनशैली आया बदलाव। तकनीक के इस युग मे हम आज शारीरिक रूप से निष्क्रिय हो गये है। आज की भागदौड़ वाली जीवन शैली में लोगों में तनाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। इसलिए इस बीमारी से पूरी तरह बचना तो मुश्किल है। लेकिन जहां तक संभव हो शारीरिक सक्रियता और स्वस्थ खानपान अपनाकर इसे नियंत्रित किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्डियोलॉजी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. अनुराग रावत ने कहा कि हृदय हमारे शरीर का ऐसा अंग है जो लगातार पंप करता है और पूरे शरीर में रक्त प्रवाह को संचालित करता है। हृदय संचार प्रणाली के मध्य में होता है और धमनियों और नसों जैसी रक्त वाहिनियां अशुद्ध रक्त को शरीर के हर भाग से हृदय तक ले जाती हैं और शुद्ध रक्त को हृदय से शरीर के हर भाग तक पहुंचाती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. चन्द्रमोहन बेलवाल ने कहा कि आज युवाओं में हृदयाघात और हृदय की बीमारियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बन रही हैं। पहले जहां 30 से 40 वर्ष तक के बीच हृदय की समस्याएं आंकी जाती थीं। आज यह 20 वर्ष से कम उम्र के लोगों में भी होने लगी हैं। ऐसे में हृदय की समस्याओं से बचने का एक ही उपाय है कि आप खुद अपनी कुछ सामान्य जांच करें और हृदय संबंधी सामान्य समस्याओं को भी गंभीरता से लें।
इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को हृदय रोग व इससे बचाव की जानकारी दी। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में नर्सिंग कॉलेज से शिवानी मेहरा, गायत्री, सिमरन रावत, अमिता पुर्वाल व नर्सिंग स्टाफ से रूपल, तमन्ना विजेता रहे। कार्यक्रम में डॉ. कुनाल गुरुरानी, डॉ. कमली प्रकाश, प्रिया जेपी, रीना हाबिल, हरीश दास आदि उपस्थित थे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।