एम्स ऋषिकेश में वर्ल्ड एंटीबायोटिक सप्ताह शुरू, चिकित्सा विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को वर्ल्ड एंटीबायोटिक वीक का विधिवत शुभारंभ हो गया। सप्ताह के तहत पहले दिन संस्थान के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर अश्वनी दलाल ने एंटीबायोटिक के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने एंटीबायोटिक के प्रतिरोध के बारे में भी अवगत कराया। एमएस प्रो. दलाल ने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर एंटीबायोटिक के प्रतिरोध को कम करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। कार्यशाला में डॉक्टर अंबर प्रसाद, डॉ. विश्वजीत, फार्माकोलॉजी विभाग के डा. गौरव चिकारा व उनकी टीम द्वारा एंटीबायोटिक के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा. मीनाक्षी धर, प्रो. नीलम कायस्था, डा. जेवियर वेल्सीयाल, डा. बलरामजी ओमर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ. प्रसन्न कुमार पंडा ने किया। उन्होंने विश्वस्तर के साथ साथ एम्स संस्थान में लागू एंटीबायोटिक पॉलिसी के बारे में जानकारी दी। डा. पंडा ने आगाह किया कि यदि एंटीबायोटिक का दुरुपयोग इसी तरह से चलता रहा तो अगले कुछ वर्षों में हमारे पास मरीज के अमूल्य जीवन को बचाने के लिए एंटीबायोटिक समाप्त हो जाएगी। इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यशाला में कॉलेज में नर्सिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर मनीष शर्मा, राखी मिश्रा, डा. रूपेंद्र देयोल, डा. मलार कोडी, डा. रूचिका रानी आदि ने सहयोग किया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।