ग्राफिक एरा में रीसर्च पर वर्कशॉप, कामयाबी में शोध की बड़ी भूमिकाः डॉ. सिंघल
यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के आंकलन यूनिवर्सिटी के डीन डॉक्टर राजीव सिंघल ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी के लिए शोध एक बड़ी भूमिका निभाता है। शोध जीवन के हर पहलू में लागू होती है चाहे वो व्यक्तिगत जीवन हो या पेशेवर, शोध जीवन की हर समस्या का समाधान देती है।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/07/ग्राफिकएराहिल.png)
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के प्रबंधन विभाग की कार्यशाला के पहले दिन रीसर्च में उपयोग होने वाले सोफ्टवरेस जैसे एसएएस, एसपीएसएस, पायथन, मैटलैब से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। डॉक्टर सिंघल ने रीसर्च टूल्स, रीसर्च प्रपोजल राइटिंग जैसे विषयों पर चर्चा की। कार्यशाला के संयोजक डॉक्टर हिमांशु करगेति, प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर रूप खन्ना, डॉक्टर अजय सेनी, श्वेता चैहान व छात्र छात्राएँ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अमृता प्रकाश ने किया। यह वर्कशाप दो दिन चलेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।