उत्तराखंड के कांग्रेस प्रवक्ताओं की कार्यशाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रेनेत्र ने दी टिप्स, सत्य और तथ्य को बताया हथियार
उत्तराखंड के कांग्रेस के प्रवक्ताओं की एक जूम वर्कशॉप में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने प्रवक्ताओं को सत्ताधारी भाजपा पर वार तेज करने के कई टिप्स दिए।
उत्तराखंड के कांग्रेस के प्रवक्ताओं की एक जूम वर्कशॉप आज सोमवार 25 अक्टूबर को आयोजित की गई। सुबह करीब 11 बजे से शुरू की गई इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने प्रवक्ताओं को सत्ताधारी भाजपा पर वार तेज करने के कई टिप्स दिए। साथ ही सत्य और तथ्यपरक जानकारी को सबसे सामने लाने को कहा। उन्होंने कहा कि डिबेट में सत्य और तथ्य दोनों को पूरा जोर लगाना चाहिए। साथ ही मर्यादित भाषा का इस्तेमाल होना चाहिए। इसके बावजूद यदि विपक्षी प्रवक्ता हमारे नेता या पार्टी पर किसी भी प्रकार का अमर्यादित बयान या टिप्पणी करे तो उसे जैसे को तैसा की तरह जवाब देना जरूरी है।उन्होंने कहा कि डिबेट में तथ्यों व आंकड़ों का कोई तोड़ नहीं होता। इसलिए प्रवक्ताओं को उनसे लैस होना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस की सह प्रभारी डॉक्टर दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि प्रदेश प्रवक्ताओं को आपस में बेहतर तालमेल सामंजस बनाना चाहिए। सूचनाओं तथ्यों का आदान प्रदान अवश्य करना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस की ओर से सुप्रिया श्रीनेत्र का स्वागत करते हुए उन्हें ट्रेनिंग वर्कशॉप के लिए समय देने के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड समेत देश के तमाम पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया से डिबेट्स में पार्टी का पक्ष रखने, विपक्षियों के जवाब देने की कला रोज सीखते हैं। आज जूम वर्कशॉप में उनसे संवाद करके एक अलग तरह का अनुभव मिला, जो कि भविष्य के लिए अच्छा साबित होगा। जूम वर्कशॉप का संचालन एआईसीसी की ओर से उत्तराखंड के लिए मीडिया प्रभारी जरिता लोफांग ने किया। वर्कशॉप में प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप, गरिमा मेहरा दसौनी, दीपक बुलुटिया, प्रतिमा सिंह, सुजाता पॉल, राजेश चमोली आदि ने भी अपनी बात रखी।





