ग्राफिक ऐरा में कार्यशाला, छात्रों को इंटलैक्चुअल राइट्स, पेटेंट, कॉपीराइट की दी जानकारी
देहरादून में ग्राफिक ऐरा डीम्ड विश्वविद्यालय ने वल्र्ड इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी डे पर आईपीआर जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का आयोजन शिक्षक, शोधकर्ताओं और छात्र छात्राओं को इंटलैक्चुअल राइट्स, पेटेंट, कॉपीराइट पर जानकारी दी गयी।

भारत सरकार उद्योग और आंतरिक व्यापार और सामवर्धन विभाग के पेटेण्ट और डिजाइन के विशेषज्ञ हिमांशु मित्तल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे पेटेण्ट ने अमेरिका, जर्मनी, चाईना और अन्य विकसित देशों में सकल घरेलू उत्पाद और रोजगार क्षेत्र में सुधार किया है। उन्होंने जाने माने लोगों, उद्योगपतियों के उदाहरण देते हुए कहा कि पेटेंट किस तरह स्टार्टअप की रक्षा करता है।
पेटेण्ट और डिजाइन की परीक्षक निशा जांगड़ा ने बताया कि कैसे विभिन्न बै्रण्ड जैसेकोका कोला, टूबलिरा ने डिजाइन और ट्रेड्मार्क दाखिल करके अपने डिजाइन और स्लोगन की रक्षा की। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचएन नागराजा, फैकल्टी और छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. वारिज पवांर ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।