ग्राफिक एरा में कार्यशालाः छात्रों ने उड़ाए रंग-बिरंगे हॉट एयर बैलून

देहरादून में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में चल रही हॉट एयर बैलून बनाने की कार्यशाला में आज छात्र-छात्राओं के लिए बड़ा ही रोचक दिन रहा। उन्होंने रंग-बिरंगे हॉट एयर बैलून बनाए और हवा में उन्हें उड़ाया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने इस मनोरंजक गतिविधी का खूब आनन्द लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग आईआईटी बॉम्बे के डा. राजकुमार पंत ने कार्यशाला के पहले दिन छात्र-छात्राओं को हॉट एयर बैलून बनाने की तकनीक सिखाई। इसी तकनीक पर आधारित छोटे बैलून आज बनाए गए। उन्होंने काइट पेपर, वायर और टेप के इस्तेमाल से विभिन्न रंगो के हॉट एयर बैलून बनाए। पूरे दिन के सफल प्रयासों के बाद अपने हॉट एयर बैलून को हवा में उड़ता देख छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में छात्रों के साथ ही शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। कार्यशाला में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के एचओडी डा. सुधीर जोशी, फैकल्टी कॉर्डिनेटर डा. रित्तिक और डा. पुनीत गुप्ता भी शामिल हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।