ग्राफिक एरा में कार्यशाला, विशेषज्ञ ने दिए हेपेटाइटिस से बचाव के सुझाव

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर देहरादून स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञ ने हेपेटाइटिस के विभिन्न कारणों, लक्षणों और बचाव के उपायों पर जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला के मुख्य अतिथि ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सीनियर कंसल्टेंट व हेड ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉ. सचिन देव मुंजाल ने बताया कि यह रोग समय पर पहचान और सही इलाज से पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है। डॉ. सचिन ने छात्र-छात्राओं को इसके प्रमुख कारणों, शुरुआती लक्षणों और जांच की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही उन्होंने स्वच्छता, समय पर टीकाकरण और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने पर जोर दिया। डॉ. सचिन ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे स्वयं जागरूक हों और दूसरों को भी सही जानकारी दें व समाज को इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित बनाने में योगदान दें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर पैरामेडिकल डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों, प्रभावशाली भाषणों और नुक्कड़ नाटकों के जरिए हेपेटाइटिस से जुड़ी जागरूकता, समय पर जांच, रोकथाम और उपचार पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में आयोजित नाटक प्रतियोगिता में इंजेक्शन लगाओ हेपेटाइटिस भगाओ (कोमल कांति, पूजा बोरा, सन्नी राज) ने प्रथम स्थान, द लास्ट शॉट (अनामिका, मुस्कान, सलोनी, सुप्रिया) ने द्वितीय स्थान और कशिश, हर्ष, हीर, कनक की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल डिपार्टमेंट ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन अदिति पटेल ने किया। इस दौरान पैरामेडिकल डिपार्टमेंट के हेड डा. रिंकू यादव के साथ डा. तानिया गोयल, डा. अनन्या बरनवाल अन्य शिक्षा शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।