देने वाले ने छप्पर फाड़कर नहीं, दे दिया धरती फाड़कर, खुदाई में चमकी मजदूरों की किस्मत, हो गए मालामाल
कहते हैं कि जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। यहां तो छप्पर नहीं था तो देने वाले ने धरती फाड़ कर दिया। मजदूरों की मेहनत से की गई खुदाई का फल मिला। एस दौरान दो कीमती हीरे मिले और मजदूरों के बच्चों के भविष्य को संवारने की आस जग गई।
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के एक गांव में ऐसा ही हुआ। यहां खदान में दो कीमती हीरे मिले। इससे मजदूरों की किस्मत चमक गई। उनको खुदाई में मिले हीरों की कीमत 35 लाख रुपये तक होने का अनुमान जताया गया है।
पन्ना के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा के मुताबिक इटवा खास गांव के रहने वाले भगवानदास कुशवाह और उसके साथ काम करने वाले श्रमिकों को खदान में खुदाई से 7.94 कैरेट और 1.93 कैरेट के दो कीमती हीरे मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से मार्च के दूसरे सप्ताह में अन्य हीरों के साथ इन दो हीरों की भी नीलामी कराई जाएगी। नीलामी से मिलने वाली राशि में से सरकार का राजस्व काटकर शेष राशि कुशवाह और उसके साथी श्रमिकों को दी जाएगी।
भगवानदास कुशवाह ने पत्रकारों को बताया कि उसने स्थानीय हीरा कार्यालय में दोनों हीरे जमा करवा दिए हैं। उसने बताया कि उसके सहित पांच मजदूर एक खदान में खुदाई कर रहे थे। तभी उन्हें ये दो कीमती हीरे मिले। उन्होंने कहा कि इससे मिलने वाली राशि से उसके परिवार की समस्याओं का समाधान होगा और बच्चों की पढ़ाई में धन का उपयोग किया जा सकेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
मजदूरी को सभी को उनका हिस्सा मिलना चाहिए.