पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश भर के कर्मियों ने किया सीएम आवास कूच, पुलिस ने रोका
बैरिकेड पर रोके जाने के बाद कर्मचारियों की पुलिस से तीखी बहस भी हुई। मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। यही वजह है कि कर्मचारियों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सीएम आवास कूच के लिए हर जिले से कर्मचारियों को देहरादून पहुंचने की अपील की गई थी।
संयुक्त मोर्चा की प्रांतीय महिला अध्यक्ष योगिता पंत ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है। सरकार को इस मसले पर जल्द निर्णय लेना चाहिए। इस दौरान प्रदर्शन में प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, प्रांतीय संयोजक मिलिंद बिष्ट, कानूनी सलाहकार अजय चमोला, प्रांतीय मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सिंह रावत, रज्जन कफलटिया, मोर्चा के प्रांतीय प्रेस सचिव डॉ.कमलेश कुमार मिश्र, उत्तराखंड अधिकारी, कर्मचारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी, अनिल बडोनी, देवेंद्र बिष्ट, नरेश भट्ट, गुरुदेव रावत, पूरन फर्स्वाण, नरेश भट्ट, कपिल पांडे, जगमोहन सिंह नेगी, हेमंत पैन्युली, विक्रम रावत, त्रिलोक रावत, रणवीर, मुकेश बहुगुणा आदि शामिल रहे।