बीजेपी से श्रमिक और स्कीम वर्कर्स नाराज, लोकसभा चुनाव में हराने का किया संकल्प

उत्तराखंड में इस बार के लोकसभा चुनाव में श्रमिक भी बीजेपी से ज्यादा नाराज नजर आ रहे हैं। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) की मसूरी शाखा की बैठक में बीजेपी शासित केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की गई। साथ ही संकल्प लिया गया कि यदि समस्याओं से छुटकारा पाना है तो इस बार के चुनाव में बीजेपी को हराया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता मसूरी नगर अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान ने की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में सीटू ने इफ्टा के प्रांतीय महामन्त्री सतीश को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर सीटू के चुनाव घोषणा पत्र का विमोचन किया गया। इसे प्रत्येक श्रमिक तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। साथ ही तय किया गया कि इस केंद्र सरकार के साम्प्रदायिक एजेंडे को धो कर मुद्दों पर चर्चा करने का काम करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर के सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि मोदी सरकार ने 44 में से प्रभावशाली 29 श्रम कानूनों को समाप्त कर मालिको के पक्ष में चार श्रम संहिताएं लाने का प्रयास किया। वो भी करोनाकाल के दौरान ऐसा किया गया। ये श्रमिकों को गुलामी की ओर धकेलने की मंशा है। साथ ही इससे सरकार का मजदूर विरोधी चेहरा सामने आ गया है। इसलिए श्रमिक वर्ग को मोदी को सत्ता से बाहर करना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के महामन्त्री शम्भू प्रसाद ममगाई ने कहा कि वर्करों की समस्याएं इस सरकार के समय मे बेतहाशा बढ़ी हैं। इससे श्रमिकों का जीवन दूभर हो गया है। इसकी जिम्मेदार सरकार की नीतियां है। इसलिए मोदी सरकार को सत्ता से हटाना होगा। सीटू के मसूरी नगर अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार एक तरफ तो सार्वजनिक संस्थानों जिनमे रेलवे, पोर्ट, हवाई अड्डे बेच दिए हैं। वही नई पेंशन स्कीम को लागू कर सरकार ने कर्मचारियों का सम्मान के साथ जीने का अधिकार छीन लिया है। अब यदि इस सरकार को सत्ता से हटाना है तो इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को ही वोट करना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैठक में आंगनवाड़ी, आशाओं ने अपनी समस्याओं के हल नही होने पर सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की। साथ ही इस सरकार को सबक सिखाने का आह्वान किया। बैठक में सीटू के मसूरी नगर महामन्त्री गम्भीर सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष विक्रम बलोदो, बैसाख सिंह मिश्रवान, त्रिलोक सिंह चौहान, महिपाल सिंह रावत, आंगनवाड़ी यूनियन की अध्यक्ष जयश्री, ममता, आशा यूनियन से सुनीता सेमवाल, सुनीता टेलवाल, गुड्डी देवी, संगीता भंडारी, ललिता, रीना, राजेश्वरी डोभाल, भोजन माता यूनियन अध्यक्ष मकानी देवी, भाना नेगी, सुनीता भंडारी, राधा त्यागी, दीपा देवी, ज्योति, रोशनी लक्ष्मी, कमला, देशनी सहित बड़ी संख्या में वर्कर्स उपस्तिथ थीं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।