महिला दिवसः अधिशासी अभियंता ने महिलाकर्मी को दिया अनूठा सम्मान, दो घंटे के लिए थमाई अपनी कुर्सी, बनाया अधिशासी अभियंता
ये आयोजन देहरादून में उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत विद्युत वितरण खंड, मोहनपुर, प्रेमनगर में किया गया। यहां के अधिशासी अभियन्ता सुधीर कुमार सिंह सुबह-सुबह कार्यालय पहुंचे और समस्त कर्मचारियों को अपने कक्ष में आने का आदेश दिया। कक्ष में उपस्थित उन्होंने समस्त कर्मचारियों को विश्व महिला दिवस की शुभकामनायें दी। साथ ही नारी शक्ति के सम्मान में अधिशासी अभियन्ता एवं समस्त कर्मचारियों ने उपस्थित समस्त महिला कर्मचारियों का करतल ध्वनि से स्वागत किया।
इसके बाद अधिशासी अभियन्ता ने अपनी नेम प्लेट को हटाकर कार्यालय में कार्यरत सबसे कम उम्र की महिला कर्मचारी कु दीक्षा की नेम प्लेट महिला सम्मान स्वरूप अपनी टेबिल पर लगा दी। उन्होंने कु दीक्षा को अपनी सीट पर बैठाकर दो घंटे के लिये अधिशासी अभियन्ता नियुक्त कर दिया। उपस्थित सभी कर्मचारियों से कहा कि सभी इनके कहे अनुसार कार्य करेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित सहायक अभियन्ता अनुज अग्रवाल, लेखाकार नवीन नेगी, कार्यालय अधीक्षक वीके डोभाल, सहायक लेखाकार अजय भट्ट, विजयपाल सिंह कठैत, अजीत रावत, तरूण बिष्ट, सुनील तोमर, मुकेश चैहान, सुनिता देवी, सरिता देवी, कु निमिशा सूद, मंगल सिंह नेगी, नितिन रावत, हिमांशु सेमवाल, अश्वनी कुमार, नरेश सेमवाल, कर्मवीर अशवाल, सुबोध सेमवाल, मोहन सिंह नेगी तथा अनूप रावत ने अधिशासी अभियन्ता के महिला सम्मान की सराहना की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।