महिला आयोग ने एएसपी ममता को ‘कोरोना वुमंस वॉरियर्स’ से किया सम्मानित, अधिकारियों की पत्नियां करेंगी ये काम

राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तराखंड में उधमसिंह नगर की अपर पुलिस अधीक्षक ममता वोहरा को ‘कोरोना वुमंस वॉरियर्स असली हीरो’ के सम्मान से सम्मानित किया। वहीं, उत्तराखंड के पुलिस अधिकारियों की पत्नियों की समिति ने पुलिस कर्मियों के परिजनों के उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
राष्ट्रीय महिला आयोग के 29 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 31 जनवरी 2021 को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल में अपने-अपने कर्तव्यों के तहत उत्कृष्ट योगदान देने पर ‘कोरोना वुमंस वॉरियर्स असली हीरो’ के रूप में पूरे देश की महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। उत्तराखंड पुलिस की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर ममता वोहरा को यह सम्मान दिया गया। उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से यह सम्मान ग्रहण किया।
UPWWA की कोर कमेटी ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय
उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) की कोर कमेटी की बैठक अध्यक्ष अलकनंदा अशोक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें उत्तराखंड पुलिस के समस्त राजपत्रित व अराजपत्रित अधिकारियों की धर्मपत्नियां सदस्य हैं। बैठक में तय किया गया कि पुलिसजनों के परिवार के कल्याण के लिए एक समीति बनाई जाएगी। ये समीति उत्तराखंड पुलिस परिवार की महिलाओं, बच्चों, विधवाओं एवं मानसिक रुप से अक्षम बच्चों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार के वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करेगी। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों के मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य के लिए समय – समय पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाएगी। इसके अलावा पुलिसजनों के समस्त परिवारों को एक सूत्र में पिरोने का काम करेगी। इसी क्रम में अध्यक्षा ने समस्त सदस्यों से सुझाव भी मांगे। इस अवसर पर आकांक्षा सिन्हा, रुपाली ज्योति , रिमझिम रौतेला, विनिता कुंवर, कमला नपल्चयाल , दीपाली अजय सिंह, आभा पाल एवं नोडल अधिकारी शाहजहां जावेद खान मौजूद रहीं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।