दिल्ली में धरने पर बैठीं महिला पहलवानों को उत्तराखंड से भी मिला समर्थन, जनवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन, फूंका सांसद का पुतला
यौन उत्पीड़न के आरोपी एवं बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली में धरने पर बैठीं महिला पहलवानों को उत्तराखंड का भी समर्थन मिल गया। यहां जनवादी संगठनों ने आज बीजेपी सांसद सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सांसद का पुतला भी जलाया। ये प्रदर्शन एसएफआई, सीटू, एआईकेएस, एआईडीडब्ल्यूए से जुड़े लोगों ने राजधानी देहरादून में राजपुर रोड स्थित न्यू इंदिरा मार्केट में सीटू कार्यालय के निकट फूंका गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इस दौरान सीटू देहरादून जिला सचिव लेखराज ने कहा कि हम साहसिक पहलवानों के पूर्ण समर्थन करते हैं। जो एक शक्तिशाली और प्रभावशाली नेता की ओर से किए गए उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार की इस मुद्दे पर की गई कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं। साथ ही ब्रजभूषण शरण सिंह के तत्काल इस्तीफे की मांग करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसएफआई उत्तराखंड राज्य सचिव हिमांशु चौहान ने कहा कि सेक्सुअल उत्पीड़न और पहलवानों के द्वारा उनके साथ बर्ताव की गंभीर आरोपों के कारण व सरकार द्वारा कोई भी ठोस कार्यवाही नही की गई। यदि सरकार ऐसा ही रवैया अपनाती है तो एसएफआई छात्रों को लामबंद कर अनेको संगठनों के साथ प्रदर्शन करेगी। एडवा की राज्य सचिव दमयंती नेगी ने बताया की आज के दिन जनवादी संगठनों के द्वारा पुरे देश में प्रदर्शन प्रदर्शन किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पहलवानों ने लगाए हैं ये आरोप
पहलवानों का आरोप था कि रेसलर फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने अपशब्दों का प्रयोग किया था और खिलाड़ियों को गाली भी दी थी। पहलवानों ने कहा था कि हम यहां खेलने आए हैं। वो विशेष रूप से खिलाड़ी और राज्य को टारगेट कर रहे हैं। अध्यक्ष के खिलाफ सात महिला पहलवानों ने पुलिस को लिखित तहरीर भी दी है। इसमें एक नाबालिग पहलान भी शामिल है। इन महिला पहलवानों ने संघ अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। जनवरी में महिला रेसलरों ने दिल्ली में जंतर मंतर में प्रदर्शन भी किया था। जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो अब वे दोबारा धरने पर बैठी हैं। साथ ही उनकी एफआईआर दर्ज नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।