Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 8, 2025

दिल्ली में धरने पर बैठीं महिला पहलवानों को उत्तराखंड से भी मिला समर्थन, जनवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन, फूंका सांसद का पुतला

यौन उत्पीड़न के आरोपी एवं बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली में धरने पर बैठीं महिला पहलवानों को उत्तराखंड का भी समर्थन मिल गया। यहां जनवादी संगठनों ने आज बीजेपी सांसद सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सांसद का पुतला भी जलाया। ये प्रदर्शन एसएफआई, सीटू, एआईकेएस, एआईडीडब्ल्यूए से जुड़े लोगों ने राजधानी देहरादून में राजपुर रोड स्थित न्यू इंदिरा मार्केट में सीटू कार्यालय के निकट फूंका गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस दौरान बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इस दौरान सीटू देहरादून जिला सचिव लेखराज ने कहा कि हम साहसिक पहलवानों के पूर्ण समर्थन करते हैं। जो एक शक्तिशाली और प्रभावशाली नेता की ओर से किए गए उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार की इस मुद्दे पर की गई कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं। साथ ही ब्रजभूषण शरण सिंह के तत्काल इस्तीफे की मांग करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एसएफआई उत्तराखंड राज्य सचिव हिमांशु चौहान ने कहा कि सेक्सुअल उत्पीड़न और पहलवानों के द्वारा उनके साथ बर्ताव की गंभीर आरोपों के कारण व सरकार द्वारा कोई भी ठोस कार्यवाही नही की गई। यदि सरकार ऐसा ही रवैया अपनाती है तो एसएफआई छात्रों को लामबंद कर अनेको संगठनों के साथ प्रदर्शन करेगी। एडवा की राज्य सचिव दमयंती नेगी ने बताया की आज के दिन जनवादी संगठनों के द्वारा पुरे देश में प्रदर्शन प्रदर्शन किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

अखिल भारतीय किसान सभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कोई भी वर्ग नहीं बचा है, जो भाजपा सरकार से नीतियों से आहात नहीं है। उन्होंने बताया की हम लगातार खिलाडियों के साथ कंधे से कन्धा मिला कर खड़े हैं। प्रदर्शनकारियों में एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा, डीएवी छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोनाली नेगी, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र परमार, सीटू के उपाध्यक्ष भगवंत सिंह पयाल , राम सिंह भंडारी, रविन्द्र नोडियल, विनोद कुमार, बचन सिंह, नरेन्द्र सिंह, मंगरु, पूर्व डीएवी छात्रसंघ उपाध्यक्ष अभिषेक भंडारी, बरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोचन भट्ट, जनवादी महिला समिति से अंजली पुरोहित, अनीता, मधु , मामचंद, देवानंद पटेल आदि शामिल थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पहलवानों ने लगाए हैं ये आरोप
पहलवानों का आरोप था कि रेसलर फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने अपशब्दों का प्रयोग किया था और खिलाड़ियों को गाली भी दी थी। पहलवानों ने कहा था कि हम यहां खेलने आए हैं। वो विशेष रूप से खिलाड़ी और राज्य को टारगेट कर रहे हैं। अध्यक्ष के खिलाफ सात महिला पहलवानों ने पुलिस को लिखित तहरीर भी दी है। इसमें एक नाबालिग पहलान भी शामिल है। इन महिला पहलवानों ने संघ अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। जनवरी में महिला रेसलरों ने दिल्ली में जंतर मंतर में प्रदर्शन भी किया था। जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो अब वे दोबारा धरने पर बैठी हैं। साथ ही उनकी एफआईआर दर्ज नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *