स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, दो दिन में तीन महिला तस्कर चढ़ चुकी पुलिस के हत्थे
नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ देहरादून पुलिस के अभियान ‘आपरेशन सत्य’ में महिला तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ रही हैं। देहरादून में पटेनगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। दो दिन से भीतर यह तीसरी महिला है, जो नशीले पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार की गई है।
पुलिस उपा महानिरीक्षक एवं एसएसपी अरूण मोहन जोशी के निर्देशन में देहरादून में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। आज पटेलनगर कोतवाली की उप निरीक्षक अनिता बिष्ट के नेतृत्व में गठित टीम ने सिटी जंक्शन मॉल आइएसबीटी के निकट एक युवती को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक इस युवती की पहचान शिवानी (23 वर्ष) पुत्री राधेश्याम निवासी मोदीपुरम अंबीवाला थाना वसंत विहार के रूप में हुई। इससे पहले नेहरू कॉलोनी पुलिस गांजा के साथ और कैंट पुलिस स्मैक के साथ भी एक-एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर चुकी है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।