महिलाओं ने ग्राफिक एरा में सीखे लजीज पकवान बनाने के गुर, बच्चों के टिफन में रहेगा जायका
अपने परिवारों को कुछ नया परोसने के लिए या कहें कि बच्चों के टिफन में कुछ अलग स्टाइल का भोजन रखने के लिए महिलाओं को ग्राफिक एरा में आज लज़ीज पकवान बनाने के गुर सिखाए गए। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में मदर्स डे के उपलक्ष्य पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में ग्राफिक एरा के शेफ मोहसिन खान और शेफ योगेश उपरेती ने विभिन्न तरीके की डिशिज को महिलाओं के साथ बनाया। उन्होंने पीनट बटर कुकीज, पिस्ता कुकीज, किश, वॉलनट ब्राउनी मसाला रोल, फ्रूट चाट, टी केक, यूरोज को बनाना सिखाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला में शेफ ने मांओ को इन डिशिज को स्टेप बाय स्टेप बनाने की विधी और इनकी रेसिपी में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला का आयोजन डिपार्टमेण्ट ऑफ हास्पिटैलिटी मैनेजमेण्ट ने किया। कार्यशाला में डा. रविश कुकरेती, आकाश रावत, विवेक रावत भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।