महिला काउंसलिंग सेल को बनाया जायेगा हाइटैक, डीआइजी ने जारी किए निर्देश, दो मामलों में सुलह नहीं होने पर मुकदमा
डीआइजी एवं एसएसपी देहरादून अरूण कुमार जोशी ने देहरादून में महिला हैल्प लाइन देहरादून में आ रही दिक्कतों एंव महिला हैल्प लाइन के विस्तारिकरण के लिए धनराशि जारी की। साथ ही नोडल अधिकारी महिला हैल्प लाइन पल्लवी त्यागी, क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी तथा प्रभारी महिला हैल्प लाइन देहरादून को निर्देशित किया कि महिला हैल्प लाइन में काउंसलिंग के लिए आने वाली महिलाओं के लिए तीन अलग-अलग काउंसलिंग रूम बनाये जाएं।
उन्होंने जनपद में स्थापित ऐच्छिक ब्यूरो को हाइटैक बनाते हुए महिलाओं के लिये अनूकूल वातावरण बनाते हुए उन्हे पर्याप्त मात्रा में कम्प्यूटर, प्रिंटर, कुर्सी व मेज उपलब्ध कराये जायें। इसके अतिरिक्त महिलाओं के साथ आने वाले बच्चों के लिये किड्स रूम बनाये जाये। नोडल अधिकारी महिला हैल्प लाइन को निर्देशित किया कि महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों को गम्भीरता से लिया जाये व त्वरित काउंसलिंग की जाये और यदि आवश्यकता हो तो अभियोग पंजीकृत किये जायें।
नहीं हो पाई सुलह तो ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
कोतवाली विकासनगर में सलोनी चंदेल पत्नी अभिषेक चंदेल पुत्री जगदीश चौहान निवासी मेहूवाला खालसा पोस्ट अंबाडी थाना विकासनगर ने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दी थी। इस पर महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग कराई गई। महिला हेल्पलाइन काउंसलिंग में भी परिवार में सुलह नहीं हो पाई। इस संबंध में शिकायतकर्ता महिला की तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज की मांग, प्रताड़ित करने, गाली गलौच कर मारपीट करने के संबंध में आज मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमें में महिला के पति अभिषेक चंदेल पुत्र हरदयाल चंदेल निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर कोतवाली विकासनगर, ससुर हरदयाल चंदेल, सास उषा रानी, देवर आशीष चंदेल, ननंद ऋचा चंदेल व शालिनी को नामजद किया गया है।
एक और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
विकासनगर थाने में ही एक और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में पिंकी पुत्री राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम ढकरानी थाना विकासनगर ने ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत की थी। महिला हेल्पलाइन में इस मामले को भी काउंसलिंग के जरिये सुलझाने का प्रयास किया गया। फिर भी परिवार में सुलह नहीं हो पाई। इस पर महिला के पति अंकित पुत्र राकेश कुमार निवासी 62 टीएचडीसी कॉलोनी थाना पटेल नगर जनपद देहरादू, ससुर राकेश कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।