लैंसडौन में नामकरण समारोह के दौरान एक ने की हर्ष फायरिंग, महिला घायल, मची चीख पुकार
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और किसी के रिपोर्ट लिखाने का इंतजार कर रही है। वहीं, घायल महिला को उपचार के लिए कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पर्यटन नगरी लैंसडौन का है। जहां नामकरण समारोह में एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी थी। महिला के घायल होते ही समारोह में चीख पुकार मच गई लोग दहशत में आ गए।
बताया जा रहा है कि गत रात कुल्ली मोहल्ले में नेपाली मूल के मजदूर राजेंद्र थापा के बेटे का नामकरण समारोह था। समारोह में परिवार के लोग समारोह में नाच गा कर खुशी का इजहार कर रहे थे। इस दौरान अंग्रेजी शराब की दुकान में काम करने वाला एक युवक अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर समारोह में पहुंच गया। उसने बंदूक से फायर करने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि इसी फायरिंग के दौरान एक गोली माया (33 वर्ष) पत्नी दलबहादुर निवासी डेरियाखाल के पैर को भेदते हुए हुए निकल गई।
घायल होने पर माया वहीं गिर पड़ी। घायल माया को प्राथमिक उपचार देने के बाद शनिवार की सुबह कोटद्वार बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दूसरी ओर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संपूर्णा नंद गौरोला ने बताया की मामला संज्ञान में है। घायल महिला व उसके परिवार के उपचार के लिए कोटद्वार जाने के कारण अभी तक आरोपित के खिलाफ पुलिस को तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर आरोपित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।





