हवलदार पति गए निर्माणाधीन मकान की तरफ, पत्नी ने घर पर फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
देहरादून में कैंट कोतवाली क्षेत्र के भूड़गांव पंडितवाड़ी में एक महिला ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण उसके मानसिक अवसाद में होना बताया जा रहा है।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/02/फांसी1-20.png)
देहरादून में कैंट कोतवाली क्षेत्र के भूड़गांव पंडितवाड़ी में एक महिला ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण उसके मानसिक अवसाद में होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक गत दोपहर के समय फांसी लगाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सीमा देवी धनाई पत्नी नागेंद्र सिंह धनाई निवासी हाउस गुड़गांव पंडितवाड़ी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे पिछले पांच साल से संजीत राजपूत के यहां किराए पर रह रहे थे।
पुलिस के मुताबिक महिला का पति फौज में हवलदार है। वह भटिंडा पंजाब में कार्यरत हैं। इस दिनों वह अवकाश पर घर आए हुए थे। वह गांव में ही अपना मकान बना रहे हैं। सुबह के समय वह निर्माणाधीन मकान की तरफ गए। घर पर कोई नहीं था। इस दौरान महिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक मृतका के परिजनों व आस पास के लोगो से जानकारी करने पर यह ज्ञात हुआ कि उक्त महिला विगत कई सालो से डिप्रेशन में थी। इसका उपचार चल रहा था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
दुखद व दरभाग्यपूर्ण.