नशीले पदार्थों की तस्करी में महिला भी शामिल, पुलिस ने गिरफ्तार कर बरामद किया गांजा
देहरादून पुलिस ने नशीले पदार्थों को बेचने और उसका सेवन करने वालों के खिलाफ आपरेशन सत्य चलाया हुआ है। इसके तहत मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धड़पकड़ की जा रही है, वहीं, नशे की लत छुड़ाने के लिए युवाओं की काउंसलिंग की जा रही है। इसी कड़ी में सेलाकुई पुलिस ने एक महिला को गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार सिडकुल एरिया राजा ढाबा के पास सारना नदी सेलाकुई से एक महिला को अवैध गांजा के साथ पकड़ा गया। उससे बरामद गांजा का करीब एक किलो है। इस महिला की पहचान मंजू देवी पत्नी लक्ष्मण साहनी निवासी बेनीबाद केवरसा थाना गाय घाट जिला मुज्जफ्फरपुर बिहार हाल निवासी शिवनगर बस्ती थाना सेलाकुई के रूप में हुई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।