चारधाम में यात्रियों की बढ़ती संख्या के साथ हार्ट अटैक से मरने वालों का बन रहा है रिकॉर्ड
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर है। यात्रियों की बढ़ती संख्या का रिकॉर्ड भी बन रहा है। साथ ही हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।
अब तक 2158223 श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
चारधाम में इस बार यात्रियों की संख्या का रिकॉर्ड बन रहा है। इस बार चारधाम में अब तक कुल 2158223 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। श्री बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 17 जून की शाम तक 755158 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। वहीं, श्री केदारनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 17 जून की शाम तक 725995 यात्री दर्शन कर चुके हैं। इनमें हेलीकॉप्टर से धाम पहुंचने वालों में 73412 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।
गंगोत्री धाम में कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 17 जून तक 384194 श्रद्धालु, यमुनोत्री धाम में कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 17 जून तक 292916 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2158223 है। वहीं, श्री हेमकुंड साहिब व लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 17 जून तक 105364 है।
अब तक 180 की मौत
चारों धाम में अब तक कुल 180 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है। इनमें अधिकांश की हृदयगति रुकने से मौत हुई है। यमुनोत्री में 38, गंगोत्री में 10, केदारनाथ में 84, बदरीनाथ में 42, ऋषिकेश में छह यात्रियों की मौत हो चुकी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।