आ गई सर्दी, AC का उपयोग हो रहा बंद, करा लें ये काम, नहीं तो अगली गर्मियों में हो जाएगा कबाड़
अब सर्दियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही अब काफी लोग कूलर और एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल बंद कर चुके हैं। ज्यादातर राज्यों में अब एसी चलाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। वहीं, उत्तराखंड सहित कई राज्यों के कई हिस्सो में तो रात को पंखे भी बंद किए जाने लगे हैं। अब सवाल ये है कि क्या इस्तेमाल बंद करने के बाद AC को ऐसे ही खुला छोड़ दें या फिर उसे किसी चीज से कवर करके रखें। ताकि, अगली गर्मी में इस्तेमाल करने के लिए एयर कंडीशनर नया जैसा रहे। ऐसे में ये जान लीजिए कि एसी का इस्तेमाल फाइनली बंद करने इसकी सर्विसिंग जरूर करा लें। बिना सर्विस कराए अगले 6 महीने तक बंद रखने से एसी खराब भी हो सकता है। आप चाहें तो घर पर भी बिना सर्विसिंग वाले को बुलाए भी एयर कंडीशनर की साफ-सफाई कर सकते हैं। शर्त ये है कि आपको सफाई का तरीका आना चाहिए। साफ सफाई के बाद एसी को कवर करने की सोच सकते हो। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। यहां हम आपको इन्हीं बातों की जानकारी दे रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घर पर ऐसे करें एसी की सर्विस
– सर्दी में एसी को फाइनली बंद करने से पहले एक बार एसी की लास्ट सर्विस जरूर करानी चाहिए। ताकि ये 5-6 महीने बाद सही तरीके से चले और कोई भारी खर्च न आए। बिना सर्विस किए ही कुछ लोग एसी को कवर कर देते हैं। ऐसा बिल्कुल भी न करें।
– स्प्लिट एसी की आउटडोर यूनिट को कभी भी खुला ना छोड़ें। विंडो एसी के भी बाहर वाले भाग को ढक कर रखें। इसके लिए प्लाई का कवर लगवा लें या मोटी पन्नी का कवर लगाएं, ताकि बारिश होने पर पानी न जाए। पानी जाने से अंदर के पार्ट पुरजों में जंग लग सकता है। वे खराब हो सकते हैं।
– कवर नहीं करने से चिड़िया, कबूतर आदि घोसला बना देते हैं, जिससे एसी का आउटडोर यूनिट काफी गंदा हो जाता है। रबर इंसुलेशन का यूज आउटडोर यूनिट पर जरूर करें। बीच-बीच में आप इंडोर यूनिट की सफाई कर सकते हैं, ताकि एयर फिल्टर पर धूल की परत ना जमे।
– गर्मियां आते ही बिना AC की सर्विसिंग कराए ऑन न करें वरना कोई पार्ट खराब हो सकता है। गैस जरूर चेक करा लें, ताकि कूलिंग सही से हो।
– कूलिंग कॉयल को भी साफ कर लें। इससे ये लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा। कॉयल पर धूल की परत जमने से कूल सही से नहीं होगा और जब आप गर्मी में एसी चलाएंगे तो बिजली बिल भी ज्यादा आ सकता है। एयर फिल्टर को निकालकर पानी से धो लें और फिर लगाएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ध्यान रखें कि ज्यादा पुराना तो नहीं है एसी
अगर आप सर्दियों में AC को कवर करने का सोच रहे हैं तो पहले ये जरूर देख लें कि आपके एसी की कंडीशन कैसी है। ऐसा इसलिए क्योंकि पुराने एसी को कवर करके आप उसे और भी ज्यादा खराब सकते हैं। एसी को कवर करने से जंग लग सकता है, जिससे AC जल्दी खराब हो सकता है।
ऐसे स्थानों पर रहने वाले ना करें कवर
अगर आप ऐसी जगह रहते हैं, जहां सर्दी में बारिश भी खूब होती है। ऐसे में आपको एसी को कवर नहीं करना चाहिए। एसी को कवर करने पर अगर बरसात होती है तो पानी से वो खराब हो सकता है। बरसात का पानी एसी को जल्दी खराब कर सकता है। इस वजह से भी एसी में जंग लग सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चूहे कर सकते हैं एसी खराब
एसी को कवर करने पर चूहे अपने लिए नया घर ढूंढ सकते हैं और कवर को काटकर अंदर घुस सकते हैं। साथ एयर कंडीशनर की वायर को खा लेते हैं। साथ ही एसी की पाइप को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि आपके घर चूहे ना एकत्र हों। ऐसे में आपको चूहे भगाने के तरीकों को अपनाना होगा। चूहे भगाने के घरेलू उपायों की कई खबरें लोकसाक्ष्य में पहले लिखी जा चुकी हैं। बस आपको सर्च करना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसी को कवर करने का सही समय
एयर कंडीशनर को मौसम के हिसाब से नहीं आप जरूरत के हिसाब से कवर कर सकते हैं। अगर आपके एरिया में ज्यादा घुल-मिट्टी होती है या आपको लगता है एसी में कचरा जमा हो सकता है तो एयर कंडीशनर को ढक कर रख सकते हैं। इसके लिए आप कंपनी द्वारा दिए गए AC Cover का यूज कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आपको पॉलीथीन से एसी को कवर नहीं करना है। इससे उमस हो सकती है और एसी में जंग लग सकता है। यदि आपके घर में ज्यादा धूल नहीं जमती को आप एसी को खुला छोड़ सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसी बंद करने से पहले जरूरी बातें
-बंद करने से पहले AC की सर्विस करा लेनी चाहिए।
-बंद करने से पहले AC को अच्छे से साफ़ कर लेना चाहिए।
-बंद करने से पहले फ़िल्टर को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए।
बंद करने से पहले AC की सर्विस के फ़ायदे
-इससे AC की एनर्जी एफ़िशिएंसी बेहतर होती है।
-अगली बार इस्तेमाल करने पर इससे पावर सेविंग होती है।
-इससे AC की किसी भी बड़ी समस्या को शुरुआत में ही पता चल जाता है।
-इससे AC कबाड़ होने से बचता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सर्दियों के मौसम में इस बात का रखें ध्यान
-सबसे पहली बात कि AC को कवर किया जाना चाहिए या फिर नहीं यह आपके शहर के मौसम पर निर्भर करता है।
-अगर आपके यहां बारिश होती है या फिर ओस काफी ज्यादा गिरती है तो आपको कभी भी एसी को पैक नहीं करना चाहिए।
-अगर आप एसी को पैक करते हैं और उसके अंदर पानी चला जाता है तो पानी बाहर न आने की वजह से यूनिट में जंग लग सकता है।
-एसी के आउटडोर यूनिट को कवर करने के लिए कभी भी पॉलिथिन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। पालीथिन होने की वजह से इसमें फंगस, जंग और कीड़े जमा सकते हैं।
-अगर आप एसी के आउटडोर यूनिट को पैक कर देते हैं तो चूहे, गिलहरी जैसे जीव अपना घर उसमें बना सकते हैं।
-अगर आप यूनिट को पैक ही करना चाहते हैं तो आपको कपड़े या फिर पॉलीथिन की जगह लकड़ी के बॉक्स से पैक करना चाहिए। हालांकि ध्यान रखें कि लकड़ी के बॉक्स बंद यूनिट को ऐसी जगह पर रखें चूहे जैसे जीव न पहुंच सके।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।