Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 23, 2024

पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्पेक्स की ऑनलाइन पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता के विजेता घोषित, देखें छात्रों की कलाकारी

स्वयंसेवी संस्था स्पेक्स की ओर से विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए गए हैं।

स्वयंसेवी संस्था स्पेक्स की ओर से विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए गए हैं। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 7624 बच्चों ने प्रतिभाग किया। ये प्रतियोगिता स्पेक्स देहरादून की ओर से राज्य एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून यूकोस्ट के सहयोग एवं पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश, श्री देवसुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (उत्तराखंड चेप्टर ) के सह संयोजन में 5 जून को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी।

प्रतियोगिता “प्रकृति संरक्षण” विषय पर पोस्टर एवं कार्टून बनाने पर आधारित थी। इसका उद्देश्य स्कूलों व कॉलेजों में अध्यनरत छात्र छात्राओं में करोना महामारी के समय उनकी रचनात्मकता को प्रेरित करना, उनमें प्रकृति संरक्षण के प्रति वैज्ञानिक चेतना को प्रोत्साहित करना व कोरोना महामारी जनित तनाव से मुक्त करना था।

इन वर्ग में हुई प्रतियोगिता
ये ऑनलाइन प्रतियोगिता स्पेक्स के हुन्चा एप के माध्यम से आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में हुन्चा ऐप्प में 5680, ईमेल द्वारा 1000 व व्हॉट्सएप्प द्वारा 800 बच्चो ने प्रतिभाग किया। कुछ छात्रों ने अन्य माध्यम भी अपनाये। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए चार ग्रुप बनाये गये थे। प्रथम कक्षा 1 से कक्षा 5 तक, द्वितीय कक्षा 6 से कक्षा 8 तक, तृतीय कक्षा 9 से कक्षा 12 तक तथा चतुर्थ स्नातक से स्नातकोत्तर तक।

जिलावार प्रतियोगी
13 जिलों से 71 ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्रों से भी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिलावार प्रतिभाग करने वालों में अल्मोड़ा 710, बागेश्वर 527,चम्पावत से 267, पिथौरागढ़ से 819, नैनीताल से 602, उधम सिंह नगर से 585, हरिद्वार से 757, देहरादून से 1316, पौड़ी से 417, टिहरी से 448, रुद्रपुर से 223, चमोली से 440, उत्तरकाशी से 513 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

ग्रुपवार प्रतियोगी
इस प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप से कक्षा 1 से 512, कक्षा 2 से 712, कक्षा 3 से 647, कक्षा 4 से 560, कक्षा 5 से 653 दूसरे ग्रुप में कक्षा 6 से 707, कक्षा 7 से 621, कक्षा 8 से 627 तृतीय वर्ग में कक्षा 9 से 552, कक्षा 10 से 542, कक्षा 11 से 638, कक्षा 12 से 640, चतुर्थ स्नातक से स्नातकोत्तर -213 विद्यार्थियों सहित कुल 7624 ने प्रतिभाग किया।

ये रहे विजेता
स्पेक्स देहरादून के सचिव डॉक्टर बृज मोहन शर्मा के मुताबिक ग्रुप एक से अंशिका वैष्णव प्रथम, प्रसिद्धि अग्रवाल द्वितीय, सानिध्य रतूड़ी ने तृतीय व सांत्वना पुरस्कार विजेताओं में कनिष्का शैली,अनिरुद्ध बिजलान,सभ्यता मिश्रा, कोमल टम्टा,छवि पांडेय,कुशाग्र गरिया सम्मिलित रहे।

ग्रुप द्वितीय से आरुषि प्रथम, विशाखा द्वितीय, अंजलि ने तृतीय व सांत्वना पुरस्कार विजेताओं में जाकिया,अनिकेत अवस्थी,सलोनी गुप्ता, पूर्वांशी ध्यानी ने सम्मिलित रहे। ग्रुप तृतीय से निष्ठा प्रथम, दृष्टि पंत,द्वितीय, शिवानी ने तृतीय व सांत्वना पुरस्कार विजेताओं में गौतम सिंह,अरबाब अंसारी,गीता अटवाल,दिव्यांशु गोस्वामी,अविका सेमवाल,राज किशोर सम्मिलित रहे। ग्रुप चतुर्थ से आशना प्रथम, नेहा आर्य द्वितीय, अंकिता प्रजापति ने तृतीय व सांत्वना पुरस्कार विजेताओं में आयुषी सक्सेना,आशी शर्मा,आकांक्षा सिंह, दीक्षा नेगी सम्मिलित रहे।

इनका रहा सहयोग
इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन यूकोस्ट के महानिदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल ने किया। निर्णायक मंडल मे जगमोहन बंगाणी, पूनम शर्मा डॉक्टर सुरभि, क्षितिज गुप्ता एवं शंकर दत्त सम्मिलित रहे।

प्रतियोगिता की परिणाम घोषित करते हुए स्पेक्स के सचिव डॉक्टर बृजमोहन शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय तथा दो सांत्वना पुरुस्कार दिए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम का संचालन मोना बाली ने किया। यह प्रतियोगिता उत्तराखंड नासी चेप्टर, ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसाइटी ( गति), लोक संचार एवं विकास समिति, श्रमयोग आदि के सहयोग से संपादित की गई ।

इस प्रतियोगिता के समंवयक डॉ बृजमोहन शर्मा एवं डॉक्टर डीपी उनियाल एवं सहसंयोजक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर डॉ गुलशन कुमार ढींगरा, डॉक्टर अजय कुमार, अमित पोखरियाल, डॉक्टर शम्भू प्रसाद नौटियाल, नीरज उनियाल, चंद्रा आर्य, योगेश भट्ट, देवेंद्र भट्ट, अधिराज पाल, जोगिन्दर रोहिल्ला आदि रहे।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

1 thought on “पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्पेक्स की ऑनलाइन पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता के विजेता घोषित, देखें छात्रों की कलाकारी

  1. संभवतया ऑनलाइन प्रतियोगिता का सबसे ज्यादा प्रतिभाग
    इस प्रतियोगिता को मिला है। बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page