उपनल कर्मियों को ठेकेदारी प्रथा से नियुक्त करने का करेंगें विरोधः पूर्व विधायक राजकुमार
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/u924184807/domains/loksaakshya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राजपुर रोड विधानसभा के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता राजकुमार ने कहा है कि उपनल कर्मचारियों को ठेकेदारी प्रथा के आधार पर रखने का पुरजोर विरोध किया जायेगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह उपनल कर्मचरियों के पक्ष में हैं। उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने राजकुमार के कैम्प कार्यालय में पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से उनके साथ है। इस अवसर पर उपनल कर्मचारियों ने पूर्व विधायक राजकुमार को ज्ञापन भी दिया और कहा कि उनके ज्ञापन में लिखी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने पूर्व विधायक को बताया कि कोरोना संक्रमण काल में उन्होंने जान को जोखिम में डालकर समाज की सेवा की। अब राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में टेंडर की प्रक्रिया प्रचलन में है। ऐसे में उपनल कर्मचारियों के लिए ठेकेदारी लायी जा रही है, जो कि आमनवीय है। उन्होंने कहा कि ठेकेदारी में निम्न वेतन दिया जायेगा। इस मंहगाई के दौर में मामूली वेतन में गुजारा करना मुश्किल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने उचित समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही राजकीय दून मेडिकल कालेज के निदेशक को पत्र लिखकर उपनल के माध्यम से ही कर्मचारियों को नियुक्त करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा कि उपनल के माध्यम से दून मेडिकल कालेज में समस्त सफाई कर्मचारी व अन्य पदों पर कार्यरत अपनी सेवायें देते चले आ रहे है। इमसें ज्यादातर कर्मचारियों की उम्र चालीस से पचास वर्ष के बीच हो चुकी है। उनकी सेवायें 15 से 20 वर्षों से निरन्तर है। अब संज्ञान में आया कि चिकित्सालय में ठेकेदारी प्रथा होने जा रही है जो कि इन कर्मचारियों के लिए अति गम्भीर विषय है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि उपनल के माध्यम से इन कर्मियों को कई सुविदाएं मिलती हैं। ठेकेदारी प्रथा से इन सभी कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में इनकी सेवायें उपनल के माध्यम से जारी रखी जाएं। किसी भी प्रकार के टेंडर की प्रक्रिया न की जाये। अन्यथा इसका विरोध किया जायेगा। इस अवसर पर राहुल, शारदा देवी, सुरेश, सरस्वती सहित अनेक उपनल कर्मचारी शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।