Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 23, 2024

दिल्ली वालों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं जाना पड़ेगा एमएलओ दफ्तर, सीएम केजरीवाल लॉंच करेंगे नया सिस्टम

1 min read
अब लोगों को वाहन चलाने को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए MLO दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। दिल्ली की केजरीवाल सरकार आज से फेसलेस स्कीम शुरू करने जा रही है।

दिल्लीवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब लोगों को वाहन चलाने को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए MLO दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। दिल्ली की केजरीवाल सरकार आज से फेसलेस स्कीम शुरू करने जा रही है। इस स्कीम के तहत अब लोगों को घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा। सरकार ने अभी अभी शुरुआत में दिल्ली में चार एमएलओ दफ्तर बंद करने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्किल टेस्ट और वाहन फिटनेस से संबंधित सेवाओं के अलावा बाकी सभी सेवाओं को फेसलेस सिस्टम के दायरे में लाने की शुरुआत कर दी है।
आज बुधवार 11 अगस्त को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नए सिस्टम को लॉन्च करेंगे। फेसलेस सेवाओं की शुरुआत के मद्देनजर दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने दिल्ली के चार एमएलओ ऑफिस (मोटर लाइसेंसिंग ऑफिसर) को बन्द करने का आदेश जारी किया है। ये चारों दफ्तर 11 अगस्त की दोपहर से बन्द कर दिए जाएंगे। ये दफ्तर आइपी एस्टेट, सराय काले खां, जनकपुरी और वसंत विहार हैं। आदेश में कहा गया है कि इन जोन में तैनात स्टाफ की दोबारा बहाली की जाएगी, जिसके लिए एक अलग आदेश जारी किया जाएगा।
यहां अटैच किए गए हैं दफ्तर
बंद किए गए दफ्तरों को उस जोन की वाहन सम्बंधित सेवाओं के लिए दूसरे जोनल दफ्तरों के साथ अटैच किया गया है। आइरपी एस्टेट और सराय काले खां को एमएलओ साउथ जोन के साथ अटैच किया गया है। जनकपुरी को MLO राजा गार्डन के साथ अटैच किया गया है और वसंत विहार को MLO द्वारका के साथ अटैच किया गया है।
ये है योजना
इस नई योजना के तहत किसी भी व्यक्ति को लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रक्रिया में केवल एक बार ही आरटीओ दफ्तर जाना होगा। वो भी तब जब परमानेंट लाइसेंस बनवाने का समय आएगा। लर्निंग लाइसेंस फेसलेस Recognition सिस्टम और ऑनलाइन एग्जाम के आधार पर बनाया जाएगा। लर्निंग लाइसेंस के लिए आरटीओ (RTO) ऑफिस शारीरिक रूप से नहीं जाना होगा।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *