स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल को बनाएंगे आदर्श विद्यालय: डॉ. विजय धस्माना

स्वामी राम निष्काम कर्मयोग ट्रस्ट की ओर से मलेथी पौड़ी गढ़वाल में संचालित स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं की अहम बैठक हुई। ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने इस संबंध में स्कूल के सभी शिक्षकों को दिशा-निर्देशित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का ओवरऑफ डेवलेपमंट हमारा उद्देश्य है। विद्यालयी शिक्षा के क्षेत्र में पहचान कायम कर चुका स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल, दुधारखाल रोड, मलेथी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नर्सरी से कक्षा आठ तक में प्रवेश के लिए क्षेत्रीय अभिभावकों का विद्यालय में आना शुरू हो गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नए शैक्षणिक सत्र की तैयारियों को लेकर स्वामी राम निष्काम कर्मयोग ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में डॉ.धस्माना ने स्कूल की प्रगति से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डॉ. धस्माना ने कहा कि बच्चों के ओवरऑल डेवलेपमेंट के लिए एक्टिविटी आधारित शिक्षा पर फोकस किया जाए। इसमें एजुकेशनल टूर सहित विभिन्न शिक्षाप्रद गतिविधियों में बच्चों की सहभागिता बढ़ाई जाए। प्रिसिंपल नीरु केष्टवाल, नीतू धस्माना, कृष्णा बिष्ट, नीलम, प्रवीन डिमरी, सचिन, रविंद्र रावत, राजेश कुमार, सपना रावत, अनूप बिष्ट, सुनीता डिमरी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रवेश के लिए यहां करें संपर्क
प्रिसिंपल नीरु केष्टवाल ने बताया कि स्वामी हरिहरानन्द पब्लिक स्कूल हेतु प्रवेश के लिऐ एडमिशन हेल्पलाईन बनाई गई है इच्छुक अभ्यार्थी और अभिभावक 6396179935, 9997029590, 7906448453, 9759066700 सहित 01386-273522, 273550 नंबर पर सपर्क कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

-विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के लिऐ सर्वोत्तम शिक्षा व प्रदूषण रहित वातावरण ।
-नैतिक शिक्षा व भारतीय संस्कृति पर विशेष ध्यान
-सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन
-सभी कक्षाओं में आधुनिक फर्नीचर और म्यूजिक रूम की व्यवस्था
-आधुनिक कम्यूटर लैब की व्यवस्था, कम्यूटर सीखने की विशेष सुविधाएं
-इंटरनेट द्वारा विशेष प्रशिक्षण व्यवस्था
-विधार्थियों के लिऐ दुधारखाल एवं ज्वाल्पा देवी तक यातायात की सुविधा।
-अत्याधुनिक लैब व लाइब्रेरी की सुविधा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
-स्कूल प्रांगण में ही विशाल खेल मैदान, आंतरिक व बाह्य खेल गतिविधियों की सुविधा।
-पीने के लिऐ स्वच्छ पानी की उचित व्यवस्था का प्रबंध।
-छात्र– छात्राओं के लिऐ आधुनिक स्वच्छ व अति उत्तम शौचालयों की सुविधा
-योजनाबद्ध तरीके से पूरे वर्ष के दौरान शैक्षणिक, सांस्कृतिक व अन्य कार्याक्रमों का आयोजन।
-नियमित रूप से विधार्थियों का डॉक्टरी परीक्षण
-विद्यार्थियों की आध्यात्मिक उन्नति के लिऐ मेडिटेशनल हॉल की उचित व्यवस्था
-विद्यार्थियों को नियमित रूप से योग का प्रशिक्षण
-भारत व विदेशों से आने वाले अनुभवी स्टॉफ के लिए अतिथि गृह की सुविधा उपलब्ध।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।