प्रेमी से मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद में रुद्रपुर क्षेत्र के भदईपुरा में हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। एक महिला ने अपने प्रेमी से पति की हत्या कराई। इस मामले में पत्नी सहित पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और तीन कारतूस भी बरामद किया। हत्या में शामिल छठा आरोपित फरार चल रहा है।
एक मार्च की शाम को भदईपुरा निवासी रिंकू का घर में खून से लथपथ शव मिला था। उसके सिर पर गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में रिंकू की पत्नी निशू उर्फ निशा ने पालिसी के रुपयों को हड़पने को लेकर हुए विवाद में पति की हत्या की बात कहीं थी। इस पर पुलिस ने उसके देवर विपिन समेत तीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था।
एसपी सिटी ममता बोहरा और सीओ सिटी अमित कुमार और कोतवाल एनएन पंत के नेतृत्व में मामले की जांच की गई तो निशू की बातें विरोधाभास निकली। पता चला कि मृतक रिंकू की पत्नी निशा का भदईपुरा, वार्ड नंबर 14 निवासी अभिषेक यादव पुत्र दान बहादुर से अवैध संबंध हैं। साथ ही हत्या के दौरान निशा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपनी बहन के घर हल्द्वानी थी। वहीं, मुकदमा दर्ज कराते समय उसने खुद को घटना का चश्मदीद गवाह बताया।
निशा पर संदेह होने पर पुलिस ने उसके साथ ही उसके प्रेमी अभिषेक पर नजर रखनी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि 28 फरवरी की रात रिंकू पड़ोस में रहने वाले पुष्पेंद्र की दुकान में गया और सिगरेट के बारे में पूछा। साथ ही पता चला कि उस रात भदईपुरा निवासी आकाश यादव उर्फ बांडा पुत्र ओमप्रकाश और आकाश यादव उर्फ इक्का पुत्र हरिओम यादव तथा सूरज के उसके घर में उपस्थिति की बात सामने आई। इस पर पुलिस ने निशा और अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों टूट गए और बताया कि उन्होंने ही आकाश यादव उर्फ बांडा को 20 हजार रुपये और तमंचा देकर हत्या कराई थी। इस पर पुलिस ने आकाश उर्फ बांडा को गिरफ्तार कर लिया। बांडा ने बताया कि हत्या में आकाश उर्फ इक्का और सूरज भी शामिल थे। घटना के बाद तीनों अभिषेक के घर गए। जहां से अभिषेक ने उन्हें भूतबंगला निवासी शाहिल की मदद से सितारगंज नानकमत्ता भेज दिया। इस पर पुलिस ने मृतक की पत्नी निशा, अभिषेक यादव, आकाश यादव उर्फ बांडा, आकाश यादव उर्फ इक्का, भूतबंगला निवासी शाहिल पुत्र रहमान को गिरफ्तार कर लिया। पांचों आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। फरार सूरज की तलाश की जा रही है।





