उत्तर प्रदेश में कौन देगा उत्तराखंडी भाजपाइयों के नाम पर वोटः गरिमा मेहरा दसौनी
उत्तराखंड भाजपा संगठन की ओर से किए गए उस दावे को कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा महारा दसौनी ने हास्यास्पद करार किया, जिसमें लगभग 80 लोगों की उत्तर प्रदेश में ड्यूटी लगाई जाने का दावा किया गया है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए बीजेपी को अपने चेहरे पर और अपने कामों पर विश्वास नहीं था। अब जनता और विपक्ष को बेवकूफ बनाकर उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार प्रसार की ड्यूटी लगाए जाने की झूठी बात फैलाई जा रही है। दसोनी ने कहा के जब उत्तराखंड चुनाव के दौरान ही भाजपा के स्थानीय नेताओं को मोदी नाम की नैया से ही चुनावी वैतरणी पार करने का सहारा रह गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में यहां के भाजपाइयों को पहचानता कौन है।जानता कौन है।
दसोनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बेवकूफ नहीं है जो उत्तराखंड से गए हुए निष्क्रिय और निठल्ले भाजपाइयों के नाम पर वोट दें। दसौनी ने कहा कि सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें स्वयं उत्तराखंड सरकार के मंत्री अपने प्रचार के लिए या वोट उगाही के लिए मोदी जी का सहारा लेते हुए देखे गए।
गरिमा ने कहा जिनको चुनाव जीतने के लिए खुद बैसाखी की जरूरत हो वह दूसरों को सहारा भला क्या देंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल उत्तराखंड में ही नहीं पूरे देश में बेनकाब हो चुकी है। क्योंकि उसकी कथनी और करनी का फर्क अब जनता जान चुकी है। पूरे देश की जनता यह समझ चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी दावे और वादे तो बहुत बड़े-बड़े करती है। जब उन्हें पूरा करने की बात आती है तो पीठ दिखाने का काम करती है। ऐसे में 80 उत्तराखंड के भाजपाइयों का उत्तर प्रदेश जाना सिर्फ मजाक और पब्लिसिटी स्टंट दिखाई पड़ता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।