पुलिस को दी मर्डर की सूचना, मौके पर पहुंची तो सूचना देने वाला मिला घायल, पुलिस को संदेह कि खुद पर किया वार
देहरादून जिले में ऋषिकेश कोतवाली को एक व्यक्ति के मर्डर की सूचना मिली। मोनू नाम के युवक ने कंट्रोल रूम में फोन करके यह सूचना दी। बताया कि चामुंडा देवी मंदिर के पास मर्डर हो गया है। सूचना पर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने उक्त युवक के फोन से संपर्क किया। इस पर शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ लोग एक व्यक्ति को चाकूओ से मार कर भाग गये हैं। आप जल्दी चामुंडा मंदिर के पास भंडारी की दुकान के पास आ जाओ।
इस पर तत्काल पुलिस उक्त पते पर पहुंची। वहां दुकान पर जब कोई नहीं मिला तो पुलिस ने दोबारा उसी नंबर पर फोन किया। इस पर कॉल करने वाले ने बताया कि वह रेल लाइन के दूसरी तरफ झाड़ियों में पड़ा है। मौके पर पुलिस पहुंची तो रेलवे लाइन के नजदीक झाडियो में एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा था। उसकी गर्दन पर हल्के व लम्बे कट के निशान दिखाई दे रहे थे।
पता चला कि मर्डर की सूचना देने वाला भी वही है। उसने अपना नाम मोनू पुत्र छोटा सिंह निवासी सोमेश्वर नगर मंदिर के पास ऋषिकेश बताया। पुलिस के मुताबिक 28 वर्षीय यह युवक अत्यधिक शराब के नशे में था। इस पर उसे थाने के मोबाइल वाहन से राजकीय चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। चिकित्सकों का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवक ने खुद पर ही चोट के निशान बनाए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।