बात कहां से आई और पीएम ने दी सफाई, 400 पार भूले, संविधान पर घिरे
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया। इस नारे को लेकर विपक्ष ने बीजेपी की घेराबंदी शुरू की और इस चक्रव्यूह में बीजेपी फंसने लगी। कारण ये है कि विपक्ष ने कहा कि यदि केंद्र में बीजेपी की एनडीए सरकार आई तो ये लोग संविधान बदल देंगे। साथ ही आरक्षण को भी समाप्त कर देंगे। ऐसे में बीजेपी के 400 पार का नारा फीका पड़ा और मीट, मटन, मछली, मुल्लिम, मंगलसूत्र आदि अंग्रेजी के एम शब्द पर प्रचार केंद्रित हो गया। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद प्रचार मंचों से संविधान बदलने को लेकर सफाई देनी पड़ रही है। (पूरी खबर को समझने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें)
देखें वीडियो
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।