नलों से पानी गायब हुआ तो सड़कों पर उतरे लोग, जल संस्थान के खिलाफ किया प्रदर्शन
क्षेत्रवासियों के मुताबिक, कालिन्दी एन्कलेव कांवली गली नम्बर दो में काफी समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। गली के कई भवनों में तो जलसंस्थान कई महीनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है। इसकी कई बार शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। कालोनीवासियों ने कालोनी में ही प्रदर्शन किया। इसकी सूचना पर जल संस्थान के सहायक अभियंता ने मौके पर पहुंचकर जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर लोगों ने कहा कि पहले पित्थुवाला डिवीजन के सभी अधिकारी उपभोक्ताओं की शिकायत पर त्वरित हस्तक्षेप करते थे, किन्तु गत दो सालों में ऐसा नहीं हो रहा है। जो कि खेदजनक है। इसके बाद क्षेत्रवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया। साथ ही उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन करने वालों में पार्षद संजय सिंघल, कालोनी समिति के संरक्षक डा आर एन शर्मा, उपाध्यक्ष हर्षकुमार, सचिव अनन्त आकाश, आडिटर प्रवीण शर्मा, पूर्व संरक्षक पीके अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एम एन पराशर, वाई के त्यागी, धर्म सोनकर, प्रदीप गोयल, सुरजीत आहुजा, ब्रह्ममानन्द कोठारी, समीर कोठारी, सुरजीत आहुजा आदि शामिल थे।