Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 13, 2025

video: आइपीएल में युवा स्पिनर राहुल चाहर की लॉटरी खुली तो ऐसे मनाया जश्न, अल्लू अर्जुन के चर्चित गानें ‘श्रीवल्ली’ पर स्टेप

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए नीलामी में कई खिलाड़ियों की लॉटरी खुली। ऐसे में ये खिलाड़ी भी नई टीम के साथ जुड़ने का जश्न अलग अंदाज में मना रहे हैं।

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए नीलामी में कई खिलाड़ियों की लॉटरी खुली। ऐसे में ये खिलाड़ी भी नई टीम के साथ जुड़ने का जश्न अलग अंदाज में मना रहे हैं। टीम इंडिया के 22 वर्षीय युवा स्पिनर राहुल चाहर को ही देख लीजिए। पंजाब किंग्स की टीम ने अन्य टीमों को मात देते हुए अपने खेमे में शामिल किया है। इसकी खुशी का इजहार राहुल ने अपने अंदाज से किया। बता दें पंजाब से पहले राहुल मुंबई इंडियंस के अभिन्न अंग थे। उन्होंने टीम के लिए कई मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि इस बार फ्रेंचाइजी ने युवा खिलाड़ी में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। नतीजन पंजाब की टीम अन्य टीमों को कड़ी टक्कर देते हुए इस युवा खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करने में कामयाब रही।
बता दें मेगा ऑक्शन में राहुल के लिए इस बार कई टीमों में जबरदस्त टक्कर चल रही थी, लेकिन अंतः पंजाब किंग्स की टीम इस युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रही। इस दौरान फ्रेंचाइजी को 5.25 करोड़ की भारी रकम भी चुकानी पड़ी। पंजाब की टीम में जानें के बाद राहुल भी प्रसन्न नजर आ रहे हैं। उन्होंने साउथ की मशहूर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के एक चर्चित गानें ‘श्रीवल्ली’ पर हुक स्टेप किया। इस दौरान वह ब्लैक कलर के लोअर और वाइट कलर के फुल टीशर्ट में नजर आए। यही नहीं वह ब्लैक चश्मे के साथ सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का हुबहू नकल करने में भी लगभग कामयाब नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Chahar (@rdchahar1)

अब हम राहुल चाहरे के आईपीएल करियर के बारे में बात करते हैं। उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 42 मैच खेलते हुए 41 पारियों में 26.0 की एवरेज से 43 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में उनके नाम एक बार चार विकेट चटकाने का भी कारनामा है। राहुल का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन खर्च कर चार विकेट है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *