दून में जिओ की इंटरनेट सेवाएं बाधित हुई तो कंपनी ने दर्ज कराई थाने में शिकायत, जानिए क्या हैं आरोप
देहरादून में पिछले कुछ दिनों से कई स्थानों पर रिलायंस जिओ की इंटरनेट सेवाएं बाधित हो रही हैं। इसका कारण बताते हुए जियो की ओर से कैंट थाने में स्थानीय केबल कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप लगाया है कि कंपनी के कर्मचारियों ने जिओ की फाइबर केबल को काट दिया। इससे दून शहर में इंटरनेट सेवाएं बाधित हो रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिलायंस जियो ने शिकायत दर्ज की है कि उसके ऑप्टिकल फ़ाइबर केबल को एक स्थानीय केबल कंपनी से जुड़े लोगों ने काटा है। जियो ने शिकायत दर्ज कर पुलिस से अनुरोध किया है कि उसके केबल को ग़ैरक़ानूनी तरीके से काटने वालों पर कार्रवाई की जाए। जियो ने कहा कि यूपीसीएल से ज़रूरी अनुमति लेने के बाद उसने ‘पोल टू पोल’ ऑप्टिकल फ़ाइबर केबल लगाया था। हाल के दिनों में कुछ जगहों से केबल हटाने की मुहिम चलाई गई थी। इसमें ऐसी कंपनियों की तारें काटी गई, जिन्होंने तारें अनधिकृत रूप से लगाईं थीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिकायत में कहा गया कि इस मुहिम का फ़ायदा उठाकर एक केबल कंपनी बीएसएन केबल ऑपरेटर (ग्रोवर) के लोग ग़ैरक़ानूनी तरीके से जियो के तार काट रहे हैं। जियो का आरोप है कि 4 दिसंबर को देहरादून के किशन नगर चौराहे पर उसकी तार काट दी गई, जिसके कारण जियो को 70 लाख रुपए का नुक्सान हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिकायत में कहा गया कि स्थानीय लोगों ने देहरादून में वीडियो खींची हैं। इनमें साफ़ नज़र आ रहा है कि जियो की तारें कौन काट रहा था। जियो के तार कटने के कारण कई लोगों का इंटरनेट बाधित हुआ। इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।