सड़क किनारे व्यक्तियों से सामना होने पर नजरें मिलाने लगा गुलदार, फोटो खिंचवाने के बाद माना, फिर गया जंगल की ओर
ल्मोड़ा जिले से गुलदार की ऐसी तस्वीर वायरल हुई, जिसमें गुलदार फोटो के लिए पोज देता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि फोटो खिंचवाने के बाद ही ये व्यस्क गुलदार जंगल की ओर गया।
पर्वतीय क्षेत्र में मानव का अक्सर वन्य जीवों से सामाना हो जाता है। फार्मासिस्ट गजेंद्र पाठक और उनके साथियों ने तो सड़क किनारे बैठे गुलदार की खूब फोटो खींची। वह साथियों के साथ शीतलाखेत की तरफ जा रहे थे। दोपहर बाद करीब तीन बजे सड़क किनारे एक छोटे से मिट्टी के टीले पर उन्हें गुलदार दिखा। इस पर उन्होंने वाहन रोक लिया। गुलदार भागा नहीं और वाहन में बैठे लोगों से नजरे मिलाने लगा। इसके बाद वाहन सवार लोगों ने भी भीतर से ही उसकी तस्वीरें खींचनी शुरू कर दी। कम से कम तीन से चार मिनट तक गुलदार उनके सामने रहा। फिर वह उठा और वहां से चले गया।
जंगल बचाने के लिए शीतलाखेत में काम कर रहे गजेंद्र पाठक के मुताबिक अक्सर ही गुलदार दिख जाते हैं। जंगल में जब खाने की किल्लत हो जाती है तो वह प्राकृतिक आवास छोड़ भोजन की तलाश में आबादी की ओर आते हैं। प्राकृतिक असंतुलन से गुलदारों की प्रवृत्ति भी बदलने लगी है। इसलिए प्रकृति का संतुलन ना बिगड़े, इसके लिए सभी को आगे आकर प्रयास करने होंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।