ये कैसी देशभक्ति, तिरंगा यात्रा में तोड़ डाले ट्रैफिक के सारे नियम, पुलिस ने सांसद का काटा चालान, सांसद ने मांगी माफी
ये कैसी देशभक्ति जिसका प्रदर्शन किया जाए और प्रदर्शन के दौरान नियमों का ही पालन ना किया जाए। प्रदर्शन की फोटो और वीडियो को जारी किया जाए। फिर दूसरे दलों को ऐसे प्रदर्शन में शामिल ना होने पर कोसा जाए। अब बीजेपी की तिरंगा यात्रा को ही देख लो। दिल्ली में भाजपा सांसद मनोज तिवारी को तिरंगा यात्रा में बाइक चलाना भारी पड़ गया है। बाइक रैली के दौरान मनोज तिवारी ने हेलमेट नहीं पहनने के साथ-साथ कई ट्रैफिक नियम तोड़े। इसके कारण ट्रैफिक पुलिस ने उन पर और वाहन मालिक पर 41 हजार रुपये का चालान काट दिया है। हालांकि हेलमेट नहीं पहनने के लिए बाद में मनोज तिवारी ने मॉफी मांग ली थी। उन पर हेलमेट नहीं लगाने के साथ-साथ पॉल्युशन सर्टिफिकेट, लाइसेंस आदि के ट्रैफिक नियम तोड़ने के जुर्माने लगाए गए हैं। अब रैली की तस्वीर को देखोगे तो उसमें अन्य लोग भी बगैर हेलमेट के नजर आ जाएंगे। वहीं, बीजेपी सांसदों की इस रैली में कांग्रेस के ना आने पर सियासत भी तेज हो गई। बीजेपी नेताओं का कहना था कि रैली में सभी दलों के सांसदों को आमंत्रित किया गया था। जो नहीं आए, उन पर शब्द बाण छोड़े जा रहे हैं। कई बीजेपी नेताओं ने तिरंगा यात्रा में शामिल ना होने वाले लोगों को देश का गद्दार तक कह डाला। क्योंकि राष्ट्रभक्ति के सार्टीफिकेट बांटने वाली एक ही पार्टी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)वहीं, देखा जाए तो देश को चलाने वाले सांसद ही यदि नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आमजन से इसकी अपेक्षा कैसे की जा सकती है। मनोज तिवारी ने ‘हर घर तिरंगा’ यात्रा के दौरान निकाली गई बाइक रैली में हेलमेट नहीं पहना था। इसके अलावा वह बिना लाइसेंस के बाइक चला रहे थे और उनके पास पॉल्यूशन सार्टिफिकेट भी नहीं था। साथ ही उनकी बाइक पर हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट भी नहीं लगी थी। इसके अलावा बाइक मालिक पर भी जुर्माना लगाया गया है। कुल मिलाकर दोनों व्यक्तियों पर 41 हजार रुपये का चालान काटा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि संस्कृति मंत्रालय की अपील पर बीते बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय मंत्रियों और कई सांसदों ने बुधवार को बाइक रैली निकाली थी। जो कि लाल किले से होकर विजय चौक तक निकाली गई गई। केंद्र सरकार इस साल आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर 13-15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चला रही है। इसके तहत सरकार का देश के 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य है। इसी के लिए जागरूकता फैलाने के मद्देनजर बाइक रैली निकाली गई थी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




