क्या हुआ तेरा वादा, काम हुए कम और बखान ज्यादा
26 मई को मोदी सरकार की नवीं सालगिरह थी। 26 मई 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की कमान संभाली थी। वहीं, 2019 में आई मोदी सुनामी ने विपक्षी दलों को बुरी तरह साफ कर दिया था। अब नौ साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए 30 मई से बीजेपी ने महाजनसंपर्क शुरू कर दिया है। वहीं, हम देखे तो नौ साल में पीएम की ये बड़ी घोषणाएं आज तक पूरी नहीं हो पाई हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वीडियो में देखें पूरा समाचार
विपक्षी दल जहां पीएम नरेंद्र मोदी को उनकी घोषणाओं की याद दिला रहे हैं। उनका कहना है कि इन नौ वर्षों में लोगों को मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और “तानाशाही” फैसलों का खामियाजा भुगतना पड़ा। वहीं, बीजेपी केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल और नौ कामों को गिना रही है। इसे लेकर महाजनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।