गए थे विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करने, विधायक पड़ गए भारी, लोग पड़ नरम, विधायक के समर्थन में लगाए नारे
क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर धर्मपुर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों पर विधायक ही भारी पड़ गए। पहले दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। फिर विधायक का रुख देखसर सब शांत हो गए।

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आईटीबीपी गेट से ऋषि विहार तक नाले और सड़क को ठीक करने का कार्य किया जाना है। क्षेत्रवासियों के मुताबिक जर्जर सड़क और नाला खुला होने के कारण वहां आए दिन वाहन सवार और पैदल लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। विधायक का कहना था कि उन पर बिना कुछ सोचे समझे दबाव बनाने की कोशिश न करें। वह क्षेत्र में विधायक निधि और अन्य मद से कई विकास कार्य करा चुके हैं। सड़क और नाला निर्माण कार्य के लिए भी लगभग सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। इस पर अब शासनादेश होना है।
स्थानीय समिति के लोगों ने यह कहकर विधायक को शांत करने का प्रयास किया कि वह उनके विधायक हैं, इसलिए अपनी पीड़ा उनके सामने रख रहे हैं। समिति के अध्यक्ष वासुदेव जखमोला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह उनकी समस्या दूर कर देंगे, इसलिए वह उनके समक्ष मामला रख रहे हैं। इस पर विधायक ने कहा कि अगले रविवार को वह क्षेत्र का दौरा भी करेंगे। शासनादेश होने में अगर दो महीने लग रहे हैं तो यह अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल है और चिंताजनक स्थिति है। उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर शासनादेश न हुआ तो जनता की समस्या को देखते हुए अब मेरा सब्र टूट जाएगा। विधायक चमोली ने कहा कि वह खुद क्षेत्रवासियों के साथ सचिवालय में धरने पर बैठेंगे। इस मौके पर रघुवीर सिंह भंडारी, लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, केसर सिंह, नीरज पंवार, जितेंद्र रावत, मंजू ध्यानी, मंजू डसीला, मंजू रावत, ईश्वर नागर, राहुल पॉल आदि लोग शामिल रहे।