दून में सख्ती से होगी साप्ताहिक बंदी, अनुमति है तो विवाह समारोह की होगी छूट
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने साप्ताहिक बंदी को सख्ती से लागू कराने का निर्णय किया है। देहरादून में अधिकांश बाजारों की साप्ताहिक बंदी रविवार को है। ऐसे में लोगों में तरह तरह की भ्रांतियां भी बनी हैं। इसे स्पष्ट करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि साप्ताहिक बंदी के दिन अति आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। साथ ही इस दिन साप्ताहिक बंदी वाले स्थानों, बाजारों में सेनीटाइजेशन किया जाएगा।
इन्हें होगी छूट
साप्ताहिक बन्दी के दिवसों में अति आवश्यक सेवाओं यथा फल-सब्जी, दूध, पैट्रोल पम्प, गैस सर्विसेज तथा दवाईयों की दुकानों को ही खुला रखने की छूट है। आदेशों का उल्लंघन की स्थिति में महामारी अधिनियम तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
शादी समारोह को छूट, अनुमति जरूरी
जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के विभिन्न तहसील क्षेत्रान्तर्गत निर्धारित साप्ताहिक बन्दी के संबंध में कहा है कि पूर्व में निर्धारित विवाह समारोह और पूर्व में ली गई अनुमति के आधार पर ऐसे समारोह को साप्ताहिक बंदी में छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त होम डिलिविरी के माध्यम से क्रय-विक्रय की जाने वाली सामग्री-सामान को घर तक पहुंचाने की साप्ताहिक बन्दी के अन्तर्गत छूट रहेगी।
चेकपोस्ट में लिए गए सेंपलों की रिपोर्ट
दूसरे राज्यों से दून आने वाले लोगों में आज जनपद की आशारोड़ी चेक पोस्ट पर 997 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। इनमें 05 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई। जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर 43 आरटीपीसीआर तथा 35 एन्टीजन टैस्ट किए गए। इनमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आई। कुल्हाल चैक पोस्ट पर 25 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए, जो सभी नेगिटिव निकले। आइएसबीटी पर 1 एन्टीजन टैस्ट किया गया। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। रेलवे स्टेशन पर 45 एंटीजन टेस्ट किए गए, जिनमें सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगिटिव प्राप्त हुई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।