उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में आज से बिगड़ेगा मौसम, गढ़वाल में मौसम खुशनुमा, चारधाम यात्रा सुचारु, बचा है थोड़ा समय
उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में आज से मौसम बिगड़ने की संभावना है। हालांकि वहां भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, फिलहाल गढ़वाल मंडल में शनिवार को मौसम खुशनुमा बना हुआ है।
ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से प्रात: से ही तीर्थयात्रियों का चारधाम को प्रस्थान जारी है। ऋषिकेश में विभिन्न विभागों में देवस्थानम बोर्ड एवं यात्रा प्रशासन संगठन सहित पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, नगर निगम, संयुक्त रोटेशन के हेल्प डेस्क यात्रियों को मार्गदर्शन किया जा रहा है।
पुलिस चौकी यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश द्वारा यात्री सूचनाओं की लाउडस्पीकर से उद्घोषणा की जा रही है। ऋषिकेश बस टर्मिनल आरटीपीसीआर केंद्र से तीर्थयात्रियों की निशुल्क कोविड जांच की जा रही है। आज श्री बदरीनाथ धाम के लिए सड़क मार्ग सुचारू है। श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री में भी यात्रा जारी है। केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध है। आज मौसम सामान्य है। चारो धामों श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम में मौसम सर्द है। बारिश नहीं हल्के बादल है।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 20नवंबर, श्री केदारनाथ धाम एवं यमुनोत्री धाम के कपाट 6 नवंबर, श्री गंगोत्री धाम के कपाट 5 नवंबर को बंद हो जायेंगे। तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के 30 अक्टूबर एवं द्वितीय केदार भगवानश्री मद्महेश्वर जी के कपाट 22 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे। श्री मद्महेश्वर मेला 25 नवंबर को आयोजित होगा।
उत्तराखंड के मौसम का हाल
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आज शनिवार 23 अक्टूबर को उत्तरकाशी, देहरादून , हरिद्वार, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। शेष राज्य में मौसम साफ रहेगा। कल 24 अक्टूबर को उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्जन के साथ बौछारों के रूप में हो सकती है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।